28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल : 17 बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस

बीएसएनएल : 17 बकायेदाराें पर सर्टिफिकेट केस उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल ने 17 बकायेदाराें के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदाराें में आदित्यपुर हाउसिंग कॉलाेनी 1-15/1 के संजय कुमार गुप्ता, 119 आशियाना ट्रेड सेंटर के पवन मिनरल, 1-16/4 न्यू हाउसिंग कॉलाेनी के केशव प्रसाद सिंह, […]

बीएसएनएल : 17 बकायेदाराें पर सर्टिफिकेट केस उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बीएसएनएल ने 17 बकायेदाराें के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदाराें में आदित्यपुर हाउसिंग कॉलाेनी 1-15/1 के संजय कुमार गुप्ता, 119 आशियाना ट्रेड सेंटर के पवन मिनरल, 1-16/4 न्यू हाउसिंग कॉलाेनी के केशव प्रसाद सिंह, 151/5 सालडीह के सरायवास, बड़ा नीमडीह न्यू कॉलाेनी के नंदलाल प्रसाद, भारत मार्केटिंग कॉरपाेरेशन एफएस टावर के राजेश कुमार अग्रवाल, कदमा विजया हैरिटेज 9/8 के बल्लभ स्टील, जवाहरनगर राेड नंबर तीन डॉ राम नारायण प्रसाद बिल्डिंग के सुभाष कुमार अग्रवाल, साकची 36 ह्यूम पाइप बस्ती के प्रेम धार पांडेय, काशीडीह के हरजीत सिंह, 1001 बिष्टुपुर भाटिया कलेक्शन के मंजीत सिंह, रेलवे इंस्टीच्यूट ट्रॉफिक कॉलाेनी के उदित कुमार महताे, साेनारी आदर्शनगर 29 इ 6फेज के राणा विनाेद कुमार सिंह, साेनारी आर्श नगर के 63 जी 7फेज नार्थ के रत्ना भट्टाचार्या, साेनारी बी ब्लॉक कागलनगर के आनंद प्रसाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें