27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो के गणेश सहित 30 बच्चे मुक्त

जमशेदपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मानगो दाईगुट्टू निवासी गणेश ठाकुर (काल्पनिक नाम, उम्र 16) सहित राज्य के करीब 30 बच्चों को दिल्ली में मुक्त कराया गया. बरामद बच्चे चाईबासा, पाकुड़, साहेबगंज सहित राज्य के अन्य जिलों से हैं. मुक्त कराये गये बच्चों को दिल्ली से लाने के लिए दो-तीन दिन में झारखंड से एक टीम […]

जमशेदपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मानगो दाईगुट्टू निवासी गणेश ठाकुर (काल्पनिक नाम, उम्र 16) सहित राज्य के करीब 30 बच्चों को दिल्ली में मुक्त कराया गया. बरामद बच्चे चाईबासा, पाकुड़, साहेबगंज सहित राज्य के अन्य जिलों से हैं. मुक्त कराये गये बच्चों को दिल्ली से लाने के लिए दो-तीन दिन में झारखंड से एक टीम दिल्ली जायेगी. वहां से सभी बच्चों को पहले रांची लाया जायेगा. इसके बाद बच्चों के परिजनों का सत्यापन कर उन्हें वापस घर भेजा जायेगा.

4 घंटे में मानगो पुलिस ने खोजा बच्चे के परिजन को : झारखंड बाल संरक्षण संस्था ने दिल्ली में 30 बच्चों सहित शहर के एक बच्चे की बरामदगी की सूचना दूरभाष पर मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी को दी. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने तत्काल मानगो थानेदार फूलननाथ को मानगो दाईगुट्टू के एक बच्चे के पाये जाने की सूचना दूरभाष पर दी. शाम होते-होते मानगो थानेदार फूलननाथ की तत्परता से बच्चे के पिता मनोज ठाकुर को दाईगुट्टू टीओपी के हवलदार की मदद से खोज निकला गया. बच्चे के पिता मनोज ठाकुर से बातचीत के बाद जिला बाल संरक्षण संस्था ने बुधवार को बच्चे का फोटो व अन्य पहचान लेकर बुलाया गया है, ताकि आगे की कागजी कार्रवाई हो सके.

दूसरी बार बरामद हुआ बच्चा
मानगो पुलिस ने बताया कि बरामद बच्चे के पिता मनोज ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी बच्चा घर से भाग गया था. दिल्ली की बाल संस्था ने उसे बरामद कर घर पहुंचाया था. ऑपरेशन मुस्कान के तहत नौ राज्यों से लापता 550 बच्चों की तलाश की जा रही है. पूर्व में सीआइडी की टीम ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न राज्यों से कुल 29 बच्चों को मुक्त कराया था. दिल्ली और मुंबई से 12-12 बच्चे मुक्त कराये गये थे. पुन: दिल्ली में 30 बच्चे बरामद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें