24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहमान परिंदों के आने की खबर रखना…

मेहमान परिंदाें के आने की खबर रखना…मानगाे में गुलशन सईद अख्तर के बैनर तले मुशायरा (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पारडीह स्थित महल गांव में गुलशन सईद अख्तर के बैनर तले मुशायरा का आयाेजन किया गया. इसमें हिंदी आैर उर्दू के साहित्यकाराें ने हिस्सा लिया. मुशायरा उर्दू के प्रख्यात अालाेचक करामत अली करामत के सम्मान में आयाेजित […]

मेहमान परिंदाें के आने की खबर रखना…मानगाे में गुलशन सईद अख्तर के बैनर तले मुशायरा (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पारडीह स्थित महल गांव में गुलशन सईद अख्तर के बैनर तले मुशायरा का आयाेजन किया गया. इसमें हिंदी आैर उर्दू के साहित्यकाराें ने हिस्सा लिया. मुशायरा उर्दू के प्रख्यात अालाेचक करामत अली करामत के सम्मान में आयाेजित था. इसका संचालन रिजवान आैरंगाबादी ने तथा अध्यक्षता करामत अली करामत ने की. मुशायरा में देश के हालात, सांप्रदायिकता तथा समाजिकता के संकट पर गजलें पढ़ी गयीं. धन्यवाद ज्ञापन सईद अहसन ने किया. मुशायरा में असलम बद्र, अहमद बद्र, मेहताब अनवर, गाैहर अजीज, मुश्ताक राज, अजय मेहताब, जफर इकबाल, रहमानी के अलावा अन्य काफी लाेग शामिल हुए. मुशायरे में पढ़ी गयी शायरी कई खंजर हैं तेरी आस्तीं में, ये कत्ले आम तू ही कर सकेगा…-मेहताबकागज की नाव ले के समंदर में क्याें गये…- रिजवां आैरंगाबादी तुम्हारे राह नशे व फराज में गुम है, तू एक मील का पत्थर कहां-कहां ठहरे.-जफर इकबाल रहमान बेजवानी जवान हाे जाये, जब तमन्ना जवान हाे जाये-गाैहर अजीज मेहमान परिंदाें के आने की खबर रखना, माैसम के बदलते ही झीलाें पर नजर रखना-मुश्ताक राज इसकाे बुझना है इसलिए अहसन, जिंदगी का चिराग जलता है… सईद अहसन आज अगर अपने रंगाें से ये लहू ले जायेगी, ये हवा कल माैसमाें से रंगाें-बू ले जायेगी.-अहमद बद्र निगाह आईना हाेती है, क्या ध्यान से भी, धुआएं टूटती हाे, बाज के उड़ानाें से भी.-असलम हम अपने जख्माें-जिगर का शुमार करते रहे, तमाम उम्र यही काराेबार करते रहे.- करामत अली करामत \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें