जमशेदपुर. जमशेदपुर के पीडीएस (जनवितरण प्रणाली) दुकानदारों अपनी समस्याओं को लेकर साकची जुबिली पार्क में सोमवार को बैठक की. इसमें दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री के समक्ष रखने का निर्णय लिया. दुकानदारों ने कहा कि वर्षों से सरकार के पास कमीशन की राशि फंसी है.
बताया गया कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने से पुराने अौर कार्ड रद्द हुए उपभोक्ता परेशान कर रहे हैं. नयी सूची में एक पीडीएस का नाम दूसरे पीडीएस में भेजने अौर नाम छूटने से रोजाना की दिक्कत हो रही है. बैठक के बाद सभी दुकानदार खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिलने बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन मंत्री रांची में थे.
मंगलवार को क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने बैठक बुलायी है. खाद्य आपूर्ति मंत्री से बुधवार को मिलने की बात कही गयी है. बैठक में गुंजेश पांडेय, लक्ष्मण मोदक सोनारी, किशोरी लाल सोनारी, मनोज अग्रवाल साकची, मोतीलाल रजक शास्त्रीनगर समेत 40 से ज्यादा पीडीएस डीलर मौजूद थे.