27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेल-मिलाप से रहती है समरसता : आलोक कुमार ( 24 गौरी शंकर रोड जुगसलाई )

मेल-मिलाप से रहती है समरसता : आलोक कुमार ( 24 गाैरी शंकर राेड जुगसलाई )उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम पर जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित मुसलिम नौजवान अखाड़ा 7 के पगड़ीपोशी सह सम्मान समारोह में एसडीआे आलोक कुमार ने कहा कि मेल-मिलाप और भाईचारे से समाज में समरसता कायम रहता है. यही हमारी सभ्यता और तहजीब है, […]

मेल-मिलाप से रहती है समरसता : आलोक कुमार ( 24 गाैरी शंकर राेड जुगसलाई )उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम पर जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित मुसलिम नौजवान अखाड़ा 7 के पगड़ीपोशी सह सम्मान समारोह में एसडीआे आलोक कुमार ने कहा कि मेल-मिलाप और भाईचारे से समाज में समरसता कायम रहता है. यही हमारी सभ्यता और तहजीब है, जिसे बढ़ावा देने की जरूरत है. मुहर्रम की धार्मिक पृष्ठभूमि हमें सच्चाई की प्रेरणा देती है. मौके पर अखाड़ा कमेटी के संरक्षक सह झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने नौजवानों को सभी वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलने की बात कही. इस दौरान एसडीओ आलोक कुमार को तसव्वर खान ने पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. समारोह में केंद्रीय शांति समिति के अध्यक्ष रामबाबू सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव कन्हैया सिंह, समद अंसारी, शिव कुमार भार्मा, लालटू सिंह आदि माैजूद थे. समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापान शकील आजमी ने किया.———गोलमुरी मुसलिम बस्ती का आखाड़ा एेतिहासिक : सतेंद्र सिंहजमशेदपुर. गोलमुरी मुसलिम बस्ती में ताजिया और मुहर्रम जुलूस अपने रवायती अंदाज में संपन्न हुआ. गोलमुरी थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह, झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान को अखाड़ा समिति के खलीफा मोहम्मद बाबला, मो हनीफ, मुन्ना इब्राहिम और मो अजीज ने माल्यार्पण कर पगड़ी पहनायी. एमटू कदमा में दिखा भाईचारे का माहौल जमशेदपुर. एमटू चौक कदमा मुहर्रम अखाड़ा समिति में झामुमो केंद्रीय अल्पसंख्यक माेरचा के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, समाजसेवी बच्चे खान को अखाड़ा समिति के खलीफा बद्दरुद्दीन, शकील सिद्दीकी एवं मोहम्मद शफीक ने पगड़ीपोशी कर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मो जमील, शहबाज आलम, समद अंसारी, मीर जावेद, वाहिद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें