27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब

पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब महाष्टमी के दिन शहर के पंडालों में आस्था चरम पर थी. लोगों की भीड़ देवी मां के दर्शन के लिए वहां पहुंच रही थीं. देर रात तक कुछ ऐसा ही नजारा शहर के हर पंडाल में देखने को मिला. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के पंडालों का […]

पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब महाष्टमी के दिन शहर के पंडालों में आस्था चरम पर थी. लोगों की भीड़ देवी मां के दर्शन के लिए वहां पहुंच रही थीं. देर रात तक कुछ ऐसा ही नजारा शहर के हर पंडाल में देखने को मिला. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के पंडालों का जायजा लिया. पेश है लाइव रिपोर्ट.——————समय : 6:30 स्थान : राजेंद्र नगर दुर्गा पूजा समिति, डिमना रोड, मानगोनये-नये कपड़े पहन बच्चे बूढ़े और जवान सभी पंडाल में देवी मां के दर्शनों को आतुर थे. आंखे बंद किये हुए भगवान के सामने शीश झुकाये प्रार्थना करते श्रद्धालुओं का दृश्य मनोरम था. वहीं दूसरी ओर एक युवक वहां खड़ा था, उसकी गोद में एक प्यारी बच्ची भी थी. युवक ने बच्ची के माथे पर तिलक लगाकर अपनी सभ्यता संस्कृति का पाठ पढ़ाया.——————————समय : 6:45स्थान : हिल व्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, डिमना पंडाल के कुछ मीटर दूर से ही ढोल व नगाड़ों की धुन ने पंडाल में लोगों की उपस्थिति दर्ज करा दी थी. लोग आरती में लीन थे. जैसे-जैसे लोगों को आरती की धुन सुनायी दे रही थी, वैसे-वैसे वे वहां जुटते जा रहे थे. महज कुछ ही सेकेंडों में पंडाल लोगों की भीड़ से भर गया. आरती समाप्त होने के बाद ज्योति से आशीष प्राप्त किया. ———————————समय : 8:00 बजे स्थान : सीएच एरिया पंडालसीएच एरिया मैदान में लोगों की खचाखच भीड़ थी. कुछ लोग स्टेज के बगल में कुर्सी पर बैठकर बांग्ला नाटक के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. युवाओं में भी श्रद्धाभाव देखने को मिला. कई युवा टोली बनाकर आये थे. वे पूजा करने के बाद इन पलों को अपने-अपने कैमरों में समेट लेना चाह रहे थे. ————————————-समय : 9:10 स्थान : रंकिणी मंदिर के पास, कदमा रंकिणी मंदिर के पास वाहनों की काफी भीड़ थी, कई लोग मंदिर से दर्शन कर निकल रहे थे, तो कई उसके सामने बने पूजा पंडाल से दर्शन कर बाहर निकल रहे थे. यहां दूर से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो देवी मां की मूर्ति के साथ राक्षसों और अन्य तमाम मूर्तियां वहां विद्यमान हैं. लेकिन नजदीक जाने पर नजारा काफी रोमांचित कर देने वाला था. असल में युवक-युवतियां ही देवी और राक्षस का रूप धारण किये हुए थे. यह नजारा पूरे शहर में अपने आप में खास था. यह मनोरम दृश्य ब्रह्मकुमारीज जमशेदपुर की ओर से पेश किया गया था. ————————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें