जमशेदपुर: बारिश के कारण बाजार में प्याज नहीं आ रहा है जिससे कीमतें आसमान छू रही है. जिसके कारण लोगों ने प्याज खाना ही छोड़ दिया. जो लोग प्याज खा रहे हैं वे काफी सीमित मात्र में. जिससे प्याज की खपत में तिगुनी गिरावट आयी है.
पहले जहां शहर में प्रतिदिन 8 से 9 ट्रक प्याज की बिक्री होती थी. वही अब यह घटकर दो से तीन ट्रक पर ही सीमित हो गया है.
प्याज व्यापारियों के अनुसार प्याज के कीमतों में वृद्धि से बिक्री घट गयी है.कच्च प्याज आ रहा है. लेकिन वह काफी दिनों तक रखा नहीं जा सकता है. बिक्री नहीं होने के कारण व्यापारी कम प्याज मगा रहे हैं.