27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिलपिल पप्पू, अमरनाथ, कल्लू, छोटा-बड़ा चिनी समेत 39 को लगानी होगी थाना में हाजिरी, नोटिस

पिलपिल पप्पू, अमरनाथ, कल्लू, छोटा-बड़ा चिनी समेत 39 को लगानी होगी थाना में हाजिरी, नोटिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 39 अपराधियों को रोजाना थाना में हाजिरी लगाने का नोटिस जारी किया है. क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) की धारा 3 के तहत इन अपराधियों […]

पिलपिल पप्पू, अमरनाथ, कल्लू, छोटा-बड़ा चिनी समेत 39 को लगानी होगी थाना में हाजिरी, नोटिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 39 अपराधियों को रोजाना थाना में हाजिरी लगाने का नोटिस जारी किया है. क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) की धारा 3 के तहत इन अपराधियों पर हाजिरी की कार्रवाई करने का प्रस्ताव एसएसपी ने जिला प्रशासन को दिया था. उपायुक्त ने सभी 39 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब देने कहा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ थाना में हाजिरी की कार्रवाई की जाये. 39 लोगों से जवाब मिलने के बाद हाजिरी की कार्रवाई का निर्देश जारी होगा. इन लोगों पर नोटिस जारी नाम- निवासीहरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू- वर्तमान बाराद्वारी,भोजपुर (बिहार) विजय दास- ह्यूम पाइप (छायानगर)मो हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू- जवाहरनगर (मानगो)विजय तिर्की- वारिस कॉलोनी (आजादनगर)इम्तियाज वारसी उर्फ छोटा चिनी- पुराना पुरुलिया रोड(आजादनगर)मो इकबाल- बी ब्लाक,धातकीडीह इफ्तेखार वारसी उर्फ बड़ा चिनी – पुराना पुरुलिया रोड (आजादनगर)साधन दास- आजाद बस्ती (जेम्को)सादा दास उर्फ सादा चंद्र- जेम्को (आजादबस्ती)गोलू कार- हयूमपाइप (छायानगर)राहुल पाल- ह्यूमपाइप (छायानगर)काजल राय- हयूमपाइप (छायानगर)छोटू दास- हयूमपाइप (छायानगर)राजू पासवान- निर्मलनगर, दुमुहानी (सोनारी)विकास सिंह उर्फ हेते- विलास बस्ती निर्मलनगर (सोनारी)सुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका- जेम्को, आजादबस्तीआकाश गोप उर्फ डाकू- खूंटाडीह (सोनारी)सम्राट सरदार- टिल्लू भट्टा (सोनारी)रवि दास- निर्मलनगर (दुमुहानी)सुबोध घोष- बी ब्लाक (सोनारी)मो राजा उर्फ चेपा राजा- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 (कदमा)कुतुबुद्दीन उर्फ बंदर- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)नौशाद उर्फ चांद- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)मो अली राजा उर्फ अख्तो राजा- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)मो रॉनी उर्फ सादाब- पुरानी बस्ती रोड (जुगसलाई)भोला सोनकर – स्टेशन रोड खटिक मोहल्ला (जुगसलाई)मो इरशाद दरभंगिया- गरीब नवाज कॉलोनी(जुगसलाई)कालिका राव- देवनगर (सीतारामडेरा)राकेश उपाध्याय उर्फ टाटा- निर्मल नगर (सीतारामडेरा)चुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह- न्यू सीतारामडेरामुन्ना घोष- हरिजन बस्ती,धातकीडीह कल्लू घोष- हरिजन बस्ती,धातकीडीहसंजय नागर उर्फ बोझा- कुम्हारपाड़ा(देवनगर) टुनटुन यादव- बैकुंठनगर (मानगो)सोनू दास- हयूमपाइप (छायानगर)शेख वसीम उर्फ बच्चा- रोड नंबर 4(आजादनगर)ब्रह्मानंद उर्फ बापी सामद- दुनी रोड अोल्ड (बारीडीह)अमरनाथ सिंह- गौड़ बस्ती कृष्णानगर (मानगोछोटू बच्चा पर सीसीए को गृह विभाग से मंजूरीघाघीडीह जेल में बंद आजादनगर (जाकिरनगर) निवासी शहनवाज खान उर्फ छोटू बच्चा पर सीसीए लगाने की गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. मानगो, आजादनगर, कपाली, चांडिल में लूट व फायरिंग के मामलों में जेल में बंद छोटू बच्चा पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला पुलिस द्वारा उपायुक्त को सौंपा गया था. उपायुक्त ने छोटू बच्चा को तीन माह तक के लिए सीसीए लगाने की मंजूरी दी थी अौर मामले को गृह विभाग को भेज दिया था. गृह विभाग से मंजूरी मिल गयी है. सीसीए एडवाइजरी बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो छोटू बच्चा को 28 दिसंबर तक जेल में रहना पड़ेगा. प्रशासन द्वारा छोटू बच्चा के तीन माह तक जेल में रहने के दौरान कार्यकलाप की निगरानी रखी जायेगी. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सीसीए की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें