27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम-ए-हुसैन मनाना इनसानियत का काम, हैरी 13

गम-ए-हुसैन मनाना इनसानियत का काम, हैरी 13फ्लैग ::: साकची एल टाउन में हुसैनी मिशन में शिया समुदाय की मजलिस में बाेले माैलानाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन में हुसैनी मिशन द्वारा मुहर्रम के मौके पर मजलिस का आयाेजन किया गया. एल टाउन अरपत राेड स्थित एसएम हैदर के अावास पर शनिवार काे मजलिस काे संबाेधित […]

गम-ए-हुसैन मनाना इनसानियत का काम, हैरी 13फ्लैग ::: साकची एल टाउन में हुसैनी मिशन में शिया समुदाय की मजलिस में बाेले माैलानाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन में हुसैनी मिशन द्वारा मुहर्रम के मौके पर मजलिस का आयाेजन किया गया. एल टाउन अरपत राेड स्थित एसएम हैदर के अावास पर शनिवार काे मजलिस काे संबाेधित करते हुए माैलाना माेहम्मद अली जबलपुरी ने कहा कि गम-ए-हुसैन मनाना शियाआें का नहीं बल्कि इनसानियत का फर्ज है. इसलिए उनकी कुरबानी काे हमेशा दिल में समां कर रखें. मजलिस में इनसान आैर इनसानियत पर चर्चा करते हुए माैलाना अली ने इमाम हुसैन के करबला में हुए वाक्या का जिक्र किया. उन्हाेंने कहा कि यह करबला दर ए हुसैन है. दर ए हुसैन पर सभी समुदाय के लाेग अपनी मर्जी से आते हैं. इमाम हुसैन की चाहत का यह नजारा है. उनकी याद में लाेग शबील लगाते हैं, मातम मनाते हैं. उनकी कुरबानियाें काे हम कतई नहीं भूल सकते हैं. माैलाना माेहम्मद अली जबलपुरी ने जब वाक्या दर वाक्या करबला का जिक्र करना शुरू किया ताे वहां माैजूद सभी लाेग सिसकियां भरने लगे. सभी की आंखें नम हाे गयी. मजलिस में काफी संख्या में शहर के विभिन्न भागाें से शिया समुदाय के लाेग जमा हुए हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें