27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचेन ऑरकेस्ट्रा में अतुल एंड टीम प्रथम

किचेन आॅरकेस्ट्रा में अतुल एंड टीम प्रथमफ्लैग : वैली व्यू स्कूल का तीन दिवसीय रंगमंच संपन्न (फोटो : 17 रंगमंच-1, 2 व 3)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को स्थित वैली व्यू स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय बहुरंगी कार्यक्रम रंगमंच शनिवार को किचन ऑरकेस्ट्रा के साथ संपन्न हुआ. इसमें नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग […]

किचेन आॅरकेस्ट्रा में अतुल एंड टीम प्रथमफ्लैग : वैली व्यू स्कूल का तीन दिवसीय रंगमंच संपन्न (फोटो : 17 रंगमंच-1, 2 व 3)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को स्थित वैली व्यू स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय बहुरंगी कार्यक्रम रंगमंच शनिवार को किचन ऑरकेस्ट्रा के साथ संपन्न हुआ. इसमें नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया. शनिवार को ग्रांड फिनाले में छात्र-छात्राओं ने किचन ऑरकेस्ट्रा प्रस्तुत किया. इसमें शंख समेत रसोई घर से जुड़ी सामग्री का इस्तेमाल आकर्षण का केंद्र रहा. समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आयोजन प्राचार्या अलका अरविंद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसमें स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही.पुरस्कृत प्रतिभागी व टीम- फोटो शूट (फैंसी ड्रेस), नर्सरी-केजी प्रथम : श्यामिका चौधरी व हर्षित, द्वितीय : अद्वैत सिंह व अदिति प्रसाद, तृतीय : संजीवनी पांडेय व प्रियो रंजन-स्पेल बी, पहली-दूसरी कक्षा विनर : सेफायर हाउस, रनर अप : टोपॉज हाउस- वन एक्ट, तीसरी-पांचवीं कक्षा विनर : इमरेल्ड हाउस, रनर अप : रूबी हाउस- फोक डांस, छठी-आठवीं कक्षा विनर : रूबी हाउस, रनर अप : सेफायर हाउस- डिबेेटेबल (इंगलिश डिबेट), नौवीं से 12वीं कक्षाबेस्ट स्पीकर (पक्ष) : सुंबुल आजमी, बेस्ट स्पीकर (विपक्ष) : सचिन कुमार साहा, बेस्ट रीबटल (पक्ष) : कुमार आयुष, सुंबुल आजमी, बेस्ट रीबटल (विपक्ष) : राखी- बजाते रहो (किचेन आॅरकेस्ट्र), नौवीं से 12वीं कक्षा प्रथम : अतुल एंड टीम, द्वितीय : सुसोमी एंड टीम, तृतीय : नवनीता एंड टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें