खबरें कारपोरेट व यूनियन कीटीएमएच में ऑनलाइन सेवा बाधित रहेगीटीएमएच के ओपीडी की बुकिंग करने को लेकर ऑनलाइन सेवा बाधित रहेगी. दुर्गा पूजा के दौरान 21 से 23 अक्तूबर तक सिर्फ सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक ही बुकिंग हो सकेगी. सेबी के गाइडलाइन के मुताबिक काम करेगा टाटा स्टीलसेबी की ओर से जारी किये गये नये गाइडलाइन के मुताबिक ही टाटा स्टील काम करेगी. इसको लेकर दस्तावेज से जुड़े हुए तमाम प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जिसकी अध्यक्षता वाइस प्रेसिडेंट आर रंगनाथ करेंगे. इसमें दिपाली तलवार, पीयुष गुप्ता, सुनील भाष्करण, राजीव सिंघल, पीइओ अवनिश गुप्ता, मनीष शर्मा, कंपनी सेक्रेटरी पार्वथीसम कंचींधम शामिल है. यह टास्क फोर्स 10 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. छोटे पूंजी पर नजर रखने के लिए कमेटी बनीटाटा स्टील ने पीयर रिव्यू ग्रुप व माइनर कैपिटल रिव्यू की एक कमेटी बनायी है. इसके जरिये छोटे पूंजी पर नजर रखा जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी, जिसके चेयरमैन वीपी आलोक कनागत को ब नाया गया है. इसमें कुल 37 अधिकारियों की अलग-अलग टोली बनायी गयी है. पीएम ट्रॉफी के लिए टाटा स्टील फिर करेगी दावेदारीटाटा स्टील की ओर से भारत सरकार के पीएम ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी. इसके नियमों व कानूनों के मुताबिक, कंपनी को तैयार करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जिसके लीडर वीपी बीके दास बनाये गये है. इसमें 15 से अधिक अधिकारियों को शामिल किया गया है. टाटा स्टील के मैकेनिकल व मेंटेनेंस में नये बदलावटाटा स्टील के मैकेनिकल व मेंटेनेंस में नये बदलाव किये गये है. इसके तहत आइएल 3 स्तर के अधिकारी किशोर बेहरा को हेड मैकेनिकल मेंटनेंस सिंटर प्लांट से हटाकर हेड पिलेट प्लांट बाया गया है. इसी तरह अमित बिक्रम सेनगुप्ता को हेड मैकेनिकल मेंटेनेंस कोक प्लांट बैटरी 10-11 से हटाकर हेड सिंटर प्लांट बनाया गया है. इसी तरह मनीष कुमार पांडेय को हेड एक्सपर्ट ग्रुप से हटाकर बैटरी नंबर 10-11 का हेड मैकेनिकल मेंटेनेंस बनाया गया है. सीएसआइ को लेकर कमेटी मेंबरों के साथ वीपी ने की मीटिंगटाटा स्टील के कोक सिंटर व आयरन में तेजी से आये बदलावों को देखते हुए कंपनी के वीपी सीएसआइ बीके दास ने टाटा वर्कर्स यूनियन के संबंधित पदाधिकारी व कमेटी मेंबरों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान वैश्विक परिस्थितयों पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि किस तरह सीएसआइ के समक्ष काफी चुनौतियां है, जिससे कंपनी जूझ रही है और यूनियन को अब इसमें सहयोगी रवैया अपनाना होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
खबरें कारपोरेट व यूनियन की
खबरें कारपोरेट व यूनियन कीटीएमएच में ऑनलाइन सेवा बाधित रहेगीटीएमएच के ओपीडी की बुकिंग करने को लेकर ऑनलाइन सेवा बाधित रहेगी. दुर्गा पूजा के दौरान 21 से 23 अक्तूबर तक सिर्फ सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक ही बुकिंग हो सकेगी. सेबी के गाइडलाइन के मुताबिक काम करेगा टाटा स्टीलसेबी की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement