27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बष्टिुपुर : खाता से 75 हजार की निकासी

बिष्टुपुर : खाता से 75 हजार की निकासी- बिष्टुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज- पीड़ित ने बताया-एटीएम कार्ड उनके पास है, किसी को पिन कोड भी नहीं बताया- बैंक के अनुसार कदमा के एटीएम से दो दिनों में 10-10 हजार कर रुपये निकाले गये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा आस्था अपार्टमेंट निवासी सरजीत बनर्जी के […]

बिष्टुपुर : खाता से 75 हजार की निकासी- बिष्टुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज- पीड़ित ने बताया-एटीएम कार्ड उनके पास है, किसी को पिन कोड भी नहीं बताया- बैंक के अनुसार कदमा के एटीएम से दो दिनों में 10-10 हजार कर रुपये निकाले गये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा आस्था अपार्टमेंट निवासी सरजीत बनर्जी के बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 75 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. श्री बनर्जी बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना 21 व 22 अक्तूबर 2014 की है. बैंक के निर्देश पर उन्होंने एक साल बाद मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास था, वहीं किसी को उन्होंने पिन कोड भी नहीं बताया. 22 अक्तूबर की रात 2.30 बजे उनके मोबाइल पर एसएमएस आया, जिससे उन्हें पैसे निकासी की जानकारी हुई. दूसरे दिन सुबह उन्होंने खाता बंद कराया. जबकि बैंक ने छानबीन में पाया है कि कदमा के एटीएम से 10-10 हजार करके दो दिनों में यह राशि निकाली गयी है. ———-सीतारामडेरा से बाइक चोरी में दो गिरफ्तारजमशेदपुर. सीतारामडेरा के स्लैग रोड से संजय कुमार सिन्हा की बाइक (जेएच05ए-2262) चोरी कर ली गयी. पुलिस ने मामले में मानगो आजादबस्ती बगानशाही से मो अरमान और मो सज्जाद को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चोरी की बाइक मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें