21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में जेनरल काउंसिल का गठन…..

विवि में जेनरल काउंसिल का गठन…..4 डीन, 4 विभागाध्यक्ष, 3 प्रिंसिपल व 3 शिक्षक कमेटी में हैं शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने महाविद्यालय छात्र संघ व विवि छात्र संघ के प्रतिनिधियों के लिए जेनरल काउंसिल का गठन किया है. इनमें चार डीन, चार विभागाध्यक्ष, तीन प्रिंसिपल व तीन शिक्षकों को रखा गया है. यह टीम […]

विवि में जेनरल काउंसिल का गठन…..4 डीन, 4 विभागाध्यक्ष, 3 प्रिंसिपल व 3 शिक्षक कमेटी में हैं शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने महाविद्यालय छात्र संघ व विवि छात्र संघ के प्रतिनिधियों के लिए जेनरल काउंसिल का गठन किया है. इनमें चार डीन, चार विभागाध्यक्ष, तीन प्रिंसिपल व तीन शिक्षकों को रखा गया है. यह टीम विवि में छात्र संघ में निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ विवि में समय-समय पर बैठक कर अहम निर्णय लेगी. साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, डीन बीएम मिश्रा व कॉमर्स डीन डॉ महेश्वर यादव इस टीम के प्रमुख होंगे. जबकि जुलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह, साइकॉलोजी विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शशिलता व पॉलिटिकल साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा कुमारी को इसमें शामिल किया गया है. वहीं सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ जीपी राजवार, टाटा कॉलेज की प्राचार्य प्रो कस्तूरी बोयपाई, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी जाट के अलावा फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ नूतन चंद्रा, टीआरएल विभागाध्यक्ष डॉ के माझी व डॉ डीके मित्रा को भी कमेटी में जगह दी गयी है. विवि प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.30 दिनों तक अनुपस्थित रहे, तो घर भेज दिया जायेगा सर्टिफिकेटतसवीर : 14 सीबीएस-13 डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति , कोल्हान विवि- 2015-16 सत्र से आरंभ होगी यह प्रक्रिया- हर हाल में करनी होगी विद्यार्थियों को कक्षाएंसुकेश कुमार, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के सत्र 2015-16 में एमए पार्ट वन में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से कक्षाएं करनी होंगी. विद्यार्थी यदि लगातार 30 दिनों तक अनुपस्थित रहे, तो विद्यार्थी के नामांकन के दौरान जमा कराये गये सर्टिफिकेट के साथ सारे कागजात को डाक के माध्यम से उसके पते पर भेज दिया जायेगा. इसके बाद उन्हें एक साल के बाद ही किसी विभाग अथवा कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा. ………..शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाईकोल्हान विवि प्रबंधन पढ़ाई से संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करेगा. समय पर यदि शिक्षक कक्षा में नहीं पहुंचते हैं, तो उसके खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई करेगा………………पीजी विभाग के सभी विषयों की पढ़ाई आरंभकोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में एमए के सभी विषयों की पढ़ाई आरंभ हो गयी है. रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित आदि विषयों की भी पढ़ाई आरंभ हो गयी है. वहीं इतिहास, दर्शनशास्त्र समेत सभी विषयों की पढ़ाई गुरुवार से सुबह 11 बजे से आरंभ होगी………….75 % उपस्थिति नहीं होने पर छात्र को परीक्षा फार्म भरने नहीं दिया जायेगा. सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों को यह आदेश जारी कर दिया गया है. डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें