जमशेदपुरः डायबिटीज के मरीज के आंखों की रोशनी पहले झिल्ली के सूख जाने से कम हो जाती थी, उसे अब इंजेक्शन के माध्यम से ठीक किया जा रहा है.
टाटा मोटर्स मेडिकल सोसाइटी की ओर से एमटीसी में आयोजित सेमिनार में शंकर नेत्रालय के चिकित्सक डॉ कृष्णेंदु नंदी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि नयी तकनीक के तहत आये इंजेक्शन से डायबिटीज के मरीज की आंखों की रोशनी में सुधार आता है.
बीएम बिरला हॉर्ट रिसर्च सेंटर के डॉ अनिल मिश्रा ने हार्ट अटैक की नवीनतम दवा व उसके इलाज से संबंधित बातें बतायी. सेमिनार में दस पेपर भी प्रस्तुत किये गये. सेमिनार में सीएमसीएच वेल्लौर के डॉ आलोक श्रीवास्तव, फोर्टिस कोलकाता की डॉ सुष्मिता राय चौधरी, कोलकाता अपोलो अस्पताल के डॉ एमके गोयनका तथा मेडिका कोलकाता के डॉ अरिंदम कर ने उपचार के नवीनतम टेक्नोलोजी से अवगत कराया. सेमिनार में टाटा मोटर्स मेडिकल सोसाइटी के सह संरक्षक – डॉ एमएल अली, सलाहकार डॉ ए पटनायक, डॉ अशोक जादव, डॉ पीके रे, डॉ श्रीमती एस नाथ, डॉ संजय कुमार, डॉ एसएस परिदा, अध्यक्ष- डॉ रेखा चंद्रा, सचिव डॉ एस पवन, कोषाध्यक्ष- डॉ एके उपाध्याय, साइंसटिफिक कमेटी- डॉ श्रीमती एस बगाई, डॉ बी मुखर्जी, डॉ एमके वार्ष्णेय, डॉ ए सुष्मिता, डॉ आर शरण, डॉ टी सेनगुप्ता, डॉ ए कुमार, कमेटी मेंबर- डॉ श्रीमती एस चक्रवर्ती, डॉ पी सोरेंग, डॉ एस कुमार, डॉ एन सिन्हा, डॉ वी कुमार, डॉ एस दीक्षित, डॉ पी सिन्हा, डॉ श्रीमती यू त्रिपाठी, डॉ सौरव समेत अन्य शामिल थे.