जमशेदपुरः फेसबुक पर किसी युवक द्वारा अश्लील तसवीरें जारी किये जाने से क्षुब्ध छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इससे अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों में रोष है.
क्षुब्ध छात्रों ने झारखंड यूथ स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रविवार की शाम कैंडल मार्च किया. इस दौरान छात्रों ने जिला प्रशासन से सहपाठी छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने दोषी युवक को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. यूनियन के प्रेसिडेंट अनीश झा ने कहा कि जिला प्रशासन दोषी युवक की गिरफ्तारी कर उसे सख्त से सख्त सजा दे, अन्यथा 48 घंटे बाद कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चिकाल के लिए आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. कैंडल मार्च में यूनियन के संरक्षक बलजीत बख्शी, हैप्पी सिंह, राज गोस्वामी, जीतेंद्र, आदिल, पप्पू, अजीत, राहुल, बाल किशोर समेत अनेक छात्र-छात्राएं शामिल हुए.