आय से अधिक का निवेश, 35 लाख जमा किया (फोटो)- बेली बोधनवाला के बिष्टुपुर कार्यालय में आयकर विभाग का सर्वे – अधिकारियों के सवाल का जवाब नहीं दे पाये बोधनवाला, दो दिनों का लिया समय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतारापोर एंड कंपनी के एमडी सह तारापोर स्कूल के निदेशक बेली बोधनवाला के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सोमवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. इस दौरान आय से अधिक निवेश का मामला सामने आया है. विभाग के दबिश के बाद बेली बोधनवाला ने करीब 35 लाख रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा कराते हुए उनके सवालों का जवाब के लिए दो दिन का समय मांगा है. आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर श्याम कुमार के निर्देश पर आयकर उपायुक्त अजय सिंह के नेतृत्व में टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. इस दौरान बेली बोधनवाला मौजूद थे. उनकी फाइलों को गंभीरता से खंगाला गया. आयकर अधिकारियों ने क्रॉस चेक व पूछताछ की. पाया गया कि बेली बोधनवाला ने आय से अधिक का निवेश कई स्थानों में किया है. अधिकारियों ने उनसे पूछा कि आय कम होने के बावजूद इतना निवेश कैसे किया गया. आय का स्रोत और क्या है. इतने पैसे कहां से आया. विभाग के अधिकारी अपने साथ कई खाता-बही ले गये. आय से अधिक निवेश किया गया : अजयआयकर उपायुक्त अजय सिंह ने बताया कि आय से अधिक निवेश किया गया है. कई जगहों पर निवेश है. इसकी जानकारी मांगी गयी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आय से अधिक का निवेश, 35 लाख जमा किया (फोटो)
आय से अधिक का निवेश, 35 लाख जमा किया (फोटो)- बेली बोधनवाला के बिष्टुपुर कार्यालय में आयकर विभाग का सर्वे – अधिकारियों के सवाल का जवाब नहीं दे पाये बोधनवाला, दो दिनों का लिया समय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतारापोर एंड कंपनी के एमडी सह तारापोर स्कूल के निदेशक बेली बोधनवाला के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement