बीटेक : सिलेबस के बाहर था प्रश्न पत्र, 40 मिनट परीक्षा बाधित – 50 की जगह पूछे गये 100 अंक के प्रश्न – परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन पर परीक्षा में बैठे छात्र- को-ऑपरेटिव कॉलेज को बनाया गया था परीक्षा केंद्र संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग गड़बड़ियों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. सोमवार को बीटेक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछे गये. 50 अंक की जगह 100 अंक के सवाल पूछे गये. प्रश्नपत्र मिलने के बाद विद्यार्थियों ने हंगामा करते हुए परीक्षा देने से इनकार कर दिया. करीब 40 मिनट के बाद परीक्षार्थियों को केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद से फोन पर बात कराया गया. इसके बाद सभी ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज को बीटेक के फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां मैरी लैंड इंजीनियरिंग, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज अौर आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सोमवार को डाटा कम्यूनिकेशन की परीक्षा थी. इस परीक्षा का कोड 1413 था, लेकिन कुछ दिनों पूर्व परीक्षा के विषय में बदलाव कर दिया गया, अौर सूचना दी गयी कि सोमवार को कोड संख्या 402 की परीक्षा होगी. सवाल आउट अॉफ सिलेबस होने के साथ तय अंकों से ज्यादा के थे.इस मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. ——–पहले किया बहिष्कार, फिर दी परीक्षा परीक्षार्थियों ने पहले परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. सभी परीक्षा कक्ष से बाहर आ गये. को-अॉपरेटिव कॉलेज के एग्जामिनेशन इंचार्ज संजीव कुमार ने सभी को समझाया अौर कहा कि वे या तो परीक्षा में शामिल ना हो, अौर या फिर जो परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें परेशान ना करें. दोनों में से कोई एक काम करें, इसके बाद धीरे-धीरे परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. ——परीक्षार्थियों से लिया गया लिखित अावेदन परीक्षा में आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने के बाद छात्रों को जब परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात कराया गया, इसके बाद उन्होंने बताया कि वे इस मामले को अपने स्तर से देखेंगे. फिलहाल एक आवेदन दे दें. इस पर सभी परीक्षार्थियों से आवेदन लिया गया. इस आवेदन को कोल्हान विवि के परीक्षा विभाग के पास भेज दिया जायेगा. इसके बाद इस मामले में किसी प्रकार का कोई फैसला लिया जायेगा.
Advertisement
बीटेक : सिलेबस के बाहर था प्रश्न पत्र, 40 मिनट परीक्षा बाधित
बीटेक : सिलेबस के बाहर था प्रश्न पत्र, 40 मिनट परीक्षा बाधित – 50 की जगह पूछे गये 100 अंक के प्रश्न – परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन पर परीक्षा में बैठे छात्र- को-ऑपरेटिव कॉलेज को बनाया गया था परीक्षा केंद्र संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग गड़बड़ियों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement