करोड़ों की संपत्ति, सुरक्षा भगवान भरोसे, फोटो दुबेजी की (संपादित)फ्लैग ::: राज्थ पथ निगम की संपत्ति बनी चोरों का चारागाह -एग्रिको डिपो में तीन दर्जन से ज्यादा पुरानी बसें एवं सामान पड़ा हुआ-पुलिस बल की तैनाती को लेकर परिवहन विभाग एसएसपी को भेजेगा पत्रसंवाददाता, जमशेदपुर : राज्य पथ निगम की करोड़ों की संपत्ति एग्रिको, सिदगोड़ा डिपो में पड़ी हैं. बसों का परिचालन बंद होने से चोरों के लिए राज्य पथ निगम की संपत्ति चारागाह बन गयी है. एग्रिको, सिदगोड़ा डिपो में सुरक्षा के अभाव बसों के पार्ट्स, टायर एवं सामानों की अंधाधुंध चोरी हो रही है. एग्रिको डिपो में निगम की तीन दर्जन से ज्यादा पुरानी बसें एवं सामान पड़ा हुआ है. निगम बंद होने से पूरे परिसर में पेड़, घास उग गयी हैं. यहां तक कि रात में लाइट भी नहीं जलती. निगम की दीवार छोटी होने से कोई भी फांद कर अंदर घुस सकता है. पुलिस को देख भाग चोर कुछ दिन पूर्व एग्रिको डिपो के पीछे रात के समय रिक्शा लेकर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गश्ती वाहन देख चोर रिक्शा छोड़ भाग गये. एसएसपी से मांगी जा रही पुलिस बल की तैनाती विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि निगम की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग एसएसपी को पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है.
Advertisement
करोड़ों की संपत्ति, सुरक्षा भगवान भरोसे, फोटो दुबेजी की (संपादित)
करोड़ों की संपत्ति, सुरक्षा भगवान भरोसे, फोटो दुबेजी की (संपादित)फ्लैग ::: राज्थ पथ निगम की संपत्ति बनी चोरों का चारागाह -एग्रिको डिपो में तीन दर्जन से ज्यादा पुरानी बसें एवं सामान पड़ा हुआ-पुलिस बल की तैनाती को लेकर परिवहन विभाग एसएसपी को भेजेगा पत्रसंवाददाता, जमशेदपुर : राज्य पथ निगम की करोड़ों की संपत्ति एग्रिको, सिदगोड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement