नीमडीह : डायन बताकर महिला को पीटा, जख्मीसंवाददाता, जमशेदपुर नीमडीह थानांतर्गत दाहूबेड़ा गांव की ढंडा देवी को डायन बताकर कुछ लोगों ने मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. महिला के मुताबिक गिड्डु सिंह, पोलू सिंह, बांका सिंह ने उसकी पिटाई की. ढंडा देवी के बेटे रवि सिंह ने बताया कि वह मां के साथ गांव में रहता था. तीनों युवकों ने डायन के शक में उसकी मां पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गयी. उसके सिर और पैर में चोट आयी है. ——————————-सोनारी : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल जमशेदपुर : सोनारी बालीचेला स्कूल के पास रहने वाली निशा वैष्णवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को उसके पति आलोक कुमार को जेल भेज दिया है. वृजनंदन शर्मा ने उसके पति के खिलाफ सोनारी थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. निशा ने 2005 में आलोक के साथ प्रेम विवाह किया था. शनिवार को निशा के सोनारी स्थित आवास पर उसका शव मायके के लोगों संदिग्ध अवस्था में मिली. जिसके बाद मायके के लोगों ने निशा की मौत को हत्या बताया है. निशा मूल रूप से रांची के हरमू की रहने वाली थी. निशा के पति ने ससुराल में फोन कर बताया था कि बाथरूम में गिरने से निशा घायल हो गयी है. उसके बाद जब निशा के मायके के लोग रांची से जमशेदपुर आये, तो निशा को मृत पाया. रविवार को मायके के लोगों की मौजूदगी में निशा के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नीमडीह : डायन बताकर महिला को पीटा, जख्मी
नीमडीह : डायन बताकर महिला को पीटा, जख्मीसंवाददाता, जमशेदपुर नीमडीह थानांतर्गत दाहूबेड़ा गांव की ढंडा देवी को डायन बताकर कुछ लोगों ने मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. महिला के मुताबिक गिड्डु सिंह, पोलू सिंह, बांका सिंह ने उसकी पिटाई की. ढंडा देवी के बेटे रवि सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement