बीआइटी सिंदरी के पूर्व छात्र की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च, मनमोहन 24 -रेल मंत्री के आदेश पर दर्ज हुअा परिजनों का एफआइआर-छात्रों ने की सीबीआइ जांच की मांग संवाददाता, जमशेदपुर साकची गोलचक्कर से रविवार की शाम बीआइटी सिंदरी के सैकड़ों छात्रों के साथ ही पूर्ववर्ती छात्र-छात्राअों द्वारा मोमबत्ती रैली निकाकर पूर्व छात्र सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान छात्रों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. रैली में रोशन, कैलाश, रवि, अभिषेक, संदीप समेत कई छात्र-छात्राअों ने हिस्सा लिया. स्क्रैप के टेंडर के चक्कर में हुई थी सौरभ की हत्यादरअसल, बीआइटी सिंदरी के 2004 बैच के छात्र रहे सौरभ कुमार का शव 22 सितंबर उनके ही सरकारी आवास में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. वे खड़गपुर रेल में बतौर मेटेरियल डिपो इंजीनियर कार्यरत थे. परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए आरोप लगाया कि इसमें रेलवे के कुछ ठेकेदारों का हाथ है. स्क्रैप के टेंडर की वजह से सौरभ की हत्या की गयी है. परिजनों के कहने के बाद भी पुलिस ने उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की. जिस पर भड़के बीआइटी के छात्रों ने पूरे देश में कैंपेन चलाया. फेसबुक, ट्वीटर के जरिये हर किसी को इस मामले के साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी, तब रेल मंत्री ने मामले में पहल की अौर एफआइआर दर्ज हुआ. बीआइटी छात्रों की मांग है कि मामले में सीबीआइ जांच करायी जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीआइटी सिंदरी के पूर्व छात्र की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च, मनमोहन 24
बीआइटी सिंदरी के पूर्व छात्र की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च, मनमोहन 24 -रेल मंत्री के आदेश पर दर्ज हुअा परिजनों का एफआइआर-छात्रों ने की सीबीआइ जांच की मांग संवाददाता, जमशेदपुर साकची गोलचक्कर से रविवार की शाम बीआइटी सिंदरी के सैकड़ों छात्रों के साथ ही पूर्ववर्ती छात्र-छात्राअों द्वारा मोमबत्ती रैली निकाकर पूर्व छात्र सौरभ कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement