युवक की बेरहमी से पिटाई
जमशेदपुर : बागबेड़ा के रानीडीह निवासी गोविंदा गौड़ को बीती रात गिरफ्तार करने और थाना में उसकी बेहरमी से पिटाई के विरोध में झामुमो ने बागबेड़ा थाना का घेराव किया. घेराव सुबह 10 से 12 बजे तक हुआ. झामुमो नेता थाना प्रभारी शैलेंद्र को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे.
सूचना के बाद थाना पहुंचे डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने मामले की जांच की. इसके बाद उन्होंने वरीय अधिकारी के आदेश पर थानेदार को निलंबित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ घायल गोविंदा को पुलिस ने टीएमएच में भरती कराया.
थानेदार को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. प्रदर्शन में झाममो के प्रखंड संयोजक बहादुर किस्कू, पंचायत समिति सदस्य चतुर हेम्ब्रम, झारखंड युवा मोरचा का जिलाध्यक्ष महावीर मुमरू समेत काफी संख्या में नेता मौजूद थे.
क्या था आरोप : झामुमो नेताओं के मुताबिक गोविंदा ने आइआइटी का प्रशिक्षण लिया है. वह कुछ दिनों से नौकरी की तलाश में था. बीती रात बागबेड़ा पुलिस ने गोविंदा को चोरी के आरोप में संदेह के आधार पर घर से उठा लिया. पुलिस हाजत में उसकी जम कर पिटाई की. रविवार की सुबह उसके परिवार वाले थाना में गोविंदा से मिलने गये.
परिजनों ने गोविंदा को घायल अवस्था में देखा. नेताओं ने बताया कि गोविंदा चल नहीं पा रहा था. परिजनों ने इसकी जानकारी गांववालों को दी. कुछ देर के बाद 150 की संख्या में ग्रामीण झामुमो नेताओं के साथ पहुंचे और थाना पर हंगामा करने लगे.