जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्लैग रोड (जंबू आखाड़ा के समीप) मंदिर स्थापना के लिए बड़े वाहनों से जबरन चंदा वसूली को रोकने गयी पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. सिदगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर पीएस टोप्नो की जीप में तोड़फोड़ की.
बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने घटना स्थल से कुछ बाइक व साइकिलें जब्त की है. पथराव में सीतारामडेरा थाना प्रभारी दीपक कुमार को पैर में चोट लगी है. इसके अलावा हवलदार मौसू तिउ तथा महिला पुलिसकर्मी सुशीला समेत कुल चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पथराव करने वाले शेरू उर्फ विकास मुखी को गिरफ्तार किया है तथा राज मुखी समेत अन्य कई की तलाश कर रही है. सीतारामडेरा थाना प्रभारी के बयान पर पुलिस पर पथराव तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.