जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मारपीट के मामले में कमेटी मेंबर नितेश राज ने शुक्रवार को प्रबंधन को नोटिस का जवाब सौंप दिया. अपने जवाब में श्री राज ने कहा है कि टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग चल रही थी. वे अध्यक्ष से बोलने की इजाजत लेने के लिए स्टेज पर चढ़े थे. अचानक वी शंकर राव बड्ड ने उनके साथ मारपीट कर दी और उन्हें स्टेज से नीचे गिरा दिया.
नीतेश राज के जवाब सौंपने के बाद समझौते का दरवाजा बंद हो गया है. अब वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह को नोटिस का जवाब सौंपना ही होगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा. नीतेश राज द्वारा मैनेजमेंट को जवाब सौंपने की जानकारी यूनियन पदाधिकारियों को नहीं दी गयी है. सभी का जवाब मिलने पर ही प्रबंधन इस मामले में कार्रवाई करेगा. शुक्रवार तक वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह ने जवाब नहीं सौंपा था.
प्रयास विफल
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के विवाद को सुलझाने का डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद का प्रयास विफल रहा. शुक्रवार को इन दोनों ने सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में कहा गया कि चूंकि, मामला अब उनके स्तर का रहा नहीं और एक व्यक्ति ने जवाब सौंप दिया है तो इस पर ज्यादा बातचीत करने का रास्ता नहीं बचा है.