सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से घटनास्थल से कुछ दूरी पर रिलायंस फ्रेश से पास स्थित एक घर से लक्खीकांत चंद्र को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस को पूछताछ में उससे कोई सुराग नहीं मिला है. घटना स्थल से पुलिस ने दो चश्मा जब्त किया है. पुलिस ने तीन घंटे तक मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने तीसरे तल्ला स्थित सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्ट कार्यालय और पहले तल्ला स्थित श्री बैकुंठ लॉजिस्टिक व यश पेट्रोलियम के कार्यालय में किसी को घुसने नहीं दिया.
Advertisement
नाइट गार्ड को बंधक बना ट्रांसपोर्ट ऑिफस में डकैती
जमशेदपुर: नाइट गार्ड को बंधक बनाकर श्री कॉम्प्लेक्स के तीसरे व पहले तल्ला पर स्थित तीन ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़कर 1.10 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप समेत दस्तावेज की डकैती की गयी. घटना गुरुवार रात 12 बजे डिमना रोड के महेंद्र मैरेज हॉल के पास की है. डकैतों ने शोर मचाने पर सुरक्षागार्ड दीपक […]
जमशेदपुर: नाइट गार्ड को बंधक बनाकर श्री कॉम्प्लेक्स के तीसरे व पहले तल्ला पर स्थित तीन ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़कर 1.10 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप समेत दस्तावेज की डकैती की गयी. घटना गुरुवार रात 12 बजे डिमना रोड के महेंद्र मैरेज हॉल के पास की है. डकैतों ने शोर मचाने पर सुरक्षागार्ड दीपक की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया.
मुंह ढंककर आये थे सात-आठ लोग : डकैतों ने तीनों कार्यालय के दराज को खंगाला, दस्तावेज नष्ट किये, ग्रिल काटी और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. वहीं सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया. मुंह ढंककर आये सात-आठ लोगों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में देर शाम तक ट्रांसपोर्ट के मालिक अनिल श्रीवास्तव के बयान पर अज्ञात के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement