Advertisement
बोनस से खुश हो जायेंगे जुस्को कर्मचारी
जमशेदपुर : जुस्को कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिलेगा. यह कर्मचारियों को संतुष्टि देने वाला होगा. यह दावा जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत सभी पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में किया है. श्री पांडेय ने कहा कि नया बोनस फॉर्मूला बन गया है जिसमें प्रॉफिट व अन्य विंदुअों को शामिल किया गया है. ग्रेड […]
जमशेदपुर : जुस्को कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिलेगा. यह कर्मचारियों को संतुष्टि देने वाला होगा. यह दावा जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत सभी पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में किया है. श्री पांडेय ने कहा कि नया बोनस फॉर्मूला बन गया है जिसमें प्रॉफिट व अन्य विंदुअों को शामिल किया गया है. ग्रेड रिवीजन में हो रहे विलंब पर उन्होंने कहा कि विलंब से वे भी चिंतित हैं पर दबाव में आकर खराब ग्रेड रिवीजन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि डीए प्वाइंट को लेकर परेशान बढ़ी है प्रबंधन की अोर से डीए सिस्टम को चेंज कर व बगैर चेंज कर दोनों तरह का प्रपोजल आया है.
गिनायी यूनियन की उपलब्धियां
रघुनाथ पांडेय ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि करीब 100 कर्मचारी पुत्रों को नौकरी दिलवायी गयी जिसमें आइटीआई, ड्राइवर, हेल्थ सेनेटरी सुपरवाइजर शामिल हैं. पुरी में नये कर्मचारियों को भी गेस्ट हाउस की सुविधा, नये कर्मचारियों को क्वार्टर, अॉफिस अॉटोमेशन का लाभ, री अॉर्गेनाइजेशन व ग्रेड मैपिंग का काम प्रारंभ करवाये जाने की बात उन्होंने कही.
प्रेस कांफ्रेस में उपस्थित थे. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लाल, महासचिव एसएल दास, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णा, पीएन सिंह, सहायक सचिव कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर समेत अन्य.
विपक्षी का काम सिर्फ आरोप लगाना
उन्होंने कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन के लिए विपक्षी शोर मचा रहे हैं पर वीडी गोपालकृष्णा यह क्यों नहीं बताते कि मेडिकल एक्सटेेंशन बंद होने के बाद वे अध्यक्ष बने थे. फिर अपने कार्यकाल में इसे चालू करवाने के लिए प्रबंधन को एक भी पत्र लिखे हैं या नहीं, उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि रिक्वीजश मीटिंग में जो हस्ताक्षर करवाये गये थे उसमें से कई फरजी, कई दबाव डालकर व कई बगैर सच बताये करवा लिये गये थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आम सभा में करीब 40 कर्मचारी जुटे थे.
चार गुणा हुआ मुनाफा
जुस्को का मुनाफा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चार गुणा बढ़ा है. जुस्को को पिछले वित्तीय वर्ष 2013-2014 में करीब 4.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था वहीं वित्तीय वर्ष 2014-2015 में 17.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है यूनियन बेहतर बोनस दिलवाने के प्रति आश्वस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement