समारोह में एसपी सिटी चंदन झा, टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास, मेडिका की वाइस प्रेसिडेंट (पीआर, ब्रांडिंग एंड इवेंट्स) सोमा भान, मेडिका जमशेदपुर के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ एनके दास समेत कई उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मेडिका की वीपी (सीएसआर) श्रीमती मंजूला सिंह ने किया.
Advertisement
घायलों के लिए अमृत की तरह है जरमा : एसएसपी
जमशेदपुर : दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर इलाज मुहैया करा और अस्पताल पहुंचा कर जरमा ने सराहनीय काम किया है. जमशेदपुर एक्सीडेंट रिस्पांस एंड मेडिकल असिस्टेंस (जरमा) ने एक साल में उम्मीद से बेहतर कार्य किया है. घायलों के लिए जरमा ने अमृत की तरह काम किया है. उक्त बातें एसएसपी अनूप टी […]
जमशेदपुर : दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर इलाज मुहैया करा और अस्पताल पहुंचा कर जरमा ने सराहनीय काम किया है. जमशेदपुर एक्सीडेंट रिस्पांस एंड मेडिकल असिस्टेंस (जरमा) ने एक साल में उम्मीद से बेहतर कार्य किया है. घायलों के लिए जरमा ने अमृत की तरह काम किया है. उक्त बातें एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कही. वह मंगलवार को जरमा की पहली वर्षगांठ पर मेडिका जमशेदपुर ( केजीएमएच) में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. श्री मैथ्यू ने आगे कहा कि जरमा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस हरसंभव मदद करेगी.
जरमा टीम से कई सम्मानित
इसके पूर्व जरमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस ड्राइवर-एएन पांडेय, सर्वश्रेष्ठ इएमटी-विभूति महतो व विंसेंट दोदराइ और सर्वश्रेष्ठ इएमइ से ऋतु कुमार को सम्मानित किया गया.
समारोह में एसपी सिटी चंदन झा, टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास, मेडिका की वाइस प्रेसिडेंट (पीआर, ब्रांडिंग एंड इवेंट्स) सोमा भान, मेडिका जमशेदपुर के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ एनके दास समेत कई उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मेडिका की वीपी (सीएसआर) श्रीमती मंजूला सिंह ने किया.
एनएच में और जरमा चलेगा
मंजूला सिंह ने बताया कि अभी शहर में छह एंबुलेंस चल रही है. जल्द ही एनएच-33 में और एंबुलेंस शुरू की जायेगी.
इसमें कुछ कठिनाइयां है, जिसे दूर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement