जमशेदपुर. ठेकेदार राम सकल हत्याकांड का मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह को शनिवार को कमल रंजन की कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने फिर दो दिनों की रिमांड पर लिया. इससे पूर्व भी उसे दो दिन के रिमांड पर लिया था. उपेंद्र सिंह ने बिष्टुपुर थाना में 26 अगस्त की रात (करीब दस बजे) सरेंडर किया था.
पुलिस महानिदेशक को उपेंद्र सिंह की पत्नी ने दिया ज्ञापन : राम सकल हत्याकांड में आरोपी उपेंद्र सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर कहा है कि उनका पति निर्दोष है. उसने बताया है कि इस हत्याकांड में उसके पति की कोई भूमिका नहीं है. 30 जुलाई को पति जमशेदपुर में नही थे. बेटी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए रांची गये थे. पुलिस ही उन्हें फोन कर बुलायी थी. जिसके बाद उन्हें पांच दिनों तक सोनारी थाना में रखा गया था. सुमित्रा देवी ने बताया कि पति और परिवार के लोगों को जबरन परेशान किया जा रहा है. पति के निजी अंगरक्षकों से पूछताछ के नाम पर दवाब बनाया जा रहा है, ताकि वो गलत बयान दे. सुमित्रा देवी ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.