जमशेदपुर:झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एनएच-33 पर शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन और डंपर की भिड़त हो गयी जिसमें 13 कांवडियों की मौत हो गयी जबकि 10 लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद 11 लोगों को एमजीएम में भर्ती किया गया था लेकिन बाद में इनमें से 9 लोगों को बेहत्तर इलाज के लिए टीएमएस रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी मृतक सीवान के आंदर बाजार के रहने वाले बताये जा रहे हैं.मृतकों में सात पुरुष और छह महिलाएं शामिल है.
एसपीइंद्रजीत महाथाने की हादसे पुष्टि की. रात्रि में विश्राम करने के बाद आज सुबह सभी कांवडिये होटल से पिकअप वैन पर सवार होकर निकले. कुछ ही दूर जाने के बाद पिकअप वैन की टक्कर डंपर से हो गयी. इस हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गयी जबकि दस गंभीर रुप से घायल हो गये.जानकारी के मुताबिक घटनास्थल एवं अस्पताल में पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गये है और मामले की छानबीन में जुट गये है. इस पिकअप वैन में करीब बाइस कांवरियां सवार थे.
हादसे में शामिल सभी लोग पुरी गए थे
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने बताया कि घटना तब हुयी जब एक गाडी तडके जमशेदपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर सरायकेला-खरसावां जिले में चौका के निकट तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गया. गाडी में पुरी से वापस आ रहे श्रद्धालु सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी पीडित बिहार में सीवान के आंद्र बाजार के निवासी हैं. मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गयी. घायल सभी लोगों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल सभी लोग पुरी गए थे और वापस घर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ.
सीएम ने जताया शोक
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के सरायकेला इलाके में 13 कांवरियों के मौत पर दुख जताया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले देवघर में हुए भगदड़ के बाद राज्य सरकार ने फौरी कार्रवाई करते हुए डीसी, एसपी और सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया था.
हादसे के मृतकों के नाम
हादसे में मारे गये सभी लोग बिहार के सीवान के आंदर बाजार के रहने वाले हैं जिनके नाम निम्न हैं दुगारन देवी, जयशंकर प्रसाद, आशा देवी ,दीपू कुमार, कुसुम देवी, अनु कुमार, प्रीती कुमारी ,आशीष कुमार, विकास कुमार ,अशोक सोनी और अनिल सोनी.
घायलों के नाम
राहुल, नंदनी कुमारी ,अमरजीत ,कुंती देवी, राजू माझी, दन्तेश्वरी देवी, सब्बू प्रसाद ,मुकेश कुमार, मोनू जयसवाल ,अन्नू, प्रीति ,आशीष ,अशोक विनोद और परमहंस.