जमशेदपुर: टाटा स्टील के जीओआरसी व टीडीआरसी कैंटीन में बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. कर्मचारियों को 8400 रुपये बोनस जबकि 1200 रुपये का गिफ्ट वाउचर तत्काल दे दिया गया.
जनवरी में फिर से 1500 रुपये का गिफ्ट वाउचर देने पर सहमति बनी.
बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से कैप्टन धनंजय मिश्र और पीएन प्रसाद जबकि यूनियन से अध्यक्ष पीएन सिंह और शहनवाज आलम ने किया. अध्यक्ष पीएन सिंह ने मैनेजमेंट को कर्मचारियों की स्थिति में सुधार पर जोर दिया. मैनेजमेंट अलग से बातचीत करने का आश्वासन दिया है.