जमशेदपुर: प्रबंधन के साथ क्वार्टर मुद्दे पर अब टाटा वर्कर्स यूनियन हाइलेबल मीटिंग करेगी. गुरुवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने ऑफिस बियररों के साथ बैठक की.
अध्यक्ष के समक्ष ऑफिस बियररों ने क्वार्टर का मुद्दा उठाया और अध्यक्ष पर सकारात्मक फैसला लेने का दबाव बनाया. कहा कि वर्षो पुराने इन क्वार्टरों को रेगुलराइज कर दिया जाये और नये आवंटन में नये नियमों को जरूर समावेश कराया जाये ताकि क्वार्टर रेगुलराइज भी हो जाये और नये आवंटन में गड़बड़ियां भी दूर होती रहे. इसको लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण से समय लेने का फैसला लिया. वहां बैठक होने के बाद ही स्थिति को स्पष्ट किया जा सकेगा. वैसे यूनियन ने कर्मचारियों को अपना नक्शा को भेजने की प्रक्रिया को जारी रखने की बात कहीं है.
हंगामा करने वाले से सख्ती से निबटेगी यूनियन
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन की बैठक के दौरान हंगामा और मारपीट की घटना करने वालों से सख्ती से निबटने का फैसला लिया गया. सारे ऑफिस बियररों ने कहा कि तीन बार से बैठक में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिसको अगर रोका नहीं गया तो हालात बदतर होंगे. तय किया गया कि अभी कमेटी मेंबरों की काउंसलिंग की जायेगी. महामंत्री बीके डिंडा के लौटने के बाद इस पर बातचीत होगी.
अगर बातचीत से भी रास्ता नहीं निकला तो फिर कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी अपनायी जा सकती है. बैठक में महामंत्री बीके डिंडा के अलावा सारे पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में कमेटी मेंबर वी शंकर राव बड्ड और कमेटी मेंबर नितेश राज प्रकरण की निंदा की गयी. इस पर सारे लोगों ने विरोध किया.