Advertisement
घंटों अंधेरे में रहा मानगो, एक लाख आबादी प्रभावित
मानगो चौक पर हाइटेंशन और दाइगुट्ट में 440 वोल्ट का तार टूटा, आजादनगर फीडर से जुड़े हजारों परिवार चौथे दिन भी रहे परेशान जमशेदपुर : मानगो चौक में 11 केवी का हाइटेंशन तार और दाइगुट्ट में 440 वोल्ट का तार टूटने से बुधवार को मानगो के आधे हिस्से में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हुई. घटना […]
मानगो चौक पर हाइटेंशन और दाइगुट्ट में 440 वोल्ट का तार टूटा, आजादनगर फीडर से जुड़े हजारों परिवार चौथे दिन भी रहे परेशान
जमशेदपुर : मानगो चौक में 11 केवी का हाइटेंशन तार और दाइगुट्ट में 440 वोल्ट का तार टूटने से बुधवार को मानगो के आधे हिस्से में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हुई. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है.
उस दौरान क्षेत्र सुनसान रहने के कारण जान व माल का नुकसान नहीं हुआ. घटना के कारण मानगो के आजादनगर, जाकिरनगर, दाइगुट्ट समेत आस-पास में बिजली घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. क्षेत्र के हजारों घरों में दिन में अंधेरा हो गया. इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित हुई.
देर शाम बिजली सेवा बहाल : मानगो में दो जगह बिजली का तार टूटने की सूचना पर बिजली विभाग ने पूरे इलाके में शट डाउन लेकर तार खींचने का काम शुरू किया. बुधवार देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.
आदित्यपुर : भाटिया बस्ती में रहा अंधेरा. आदित्यपुर आशियाना फीडर से जुड़े भाटिया बस्ती का ट्रांसफॉर्मर (100 केवी) बुधवार को खराब हो गया है. यहां के लोग रविवार रात से बिजली संकट ङोल रहे थे.
बुधवार को बिजली आपूर्ति सामान्य होने के कुछ देर बाद ही ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से एक बार फिर बिजली संकट उत्पन्न हो गया. भाटिया बस्ती में ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर जेइ मिनाक्षी ने 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव बिजली विभाग को दिया है.
शहर के कई क्षेत्र 72 घंटे से अंधेरे में
जमशेदपुर. जेम्को, मोहरदा बस्ती, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुनगर, सोनारी दोमुहानी, निर्मल बस्ती और आस-पास के क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली नहीं है. यहां बीते रविवार रात सवा नौ बजे आयी आंधी में बिजली के पोल गिर गये थे.
विभाग ने बुधवार को जेम्को में सात पोल लगाया, जबकि सोनारी दोमुहानी के समीप दस नये पोल लगाकर तार खींचा. इस संबंध में जमशेदपुर प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जेम्को, बिरसानगर, सोनारी के कुछ हिस्से में गुरुवार दोपहर तक हर हाल में बिजली आपूर्ति चालू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement