24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में आठ की हत्या

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): पाकुड़ स्थित लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय के दो गांव के लोग आपस में भिड़ गये. आठ लोगों की हत्या कर दी गयी. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हैं, इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया […]

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): पाकुड़ स्थित लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय के दो गांव के लोग आपस में भिड़ गये. आठ लोगों की हत्या कर दी गयी. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हैं, इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जाता है कि विवाद धान रोपने को लेकर हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
हरवे -हथियार के साथ पहुंचे थे लोग : जानकारी के अनुसार, हाथीगढ़ निवासी कारू किस्कू अपने समर्थकों के साथ विवादित भूमि पर धान रोप रहा था. इस बीच ताला टोला का भीम मरांडी समर्थकों के साथ वहां आ गया.उसने धनरोपनी का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग हरवे-हथियार के साथ आपस में भिड़ गये. विवादित जमीन रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. एक पक्ष के कारू किस्कू, चरण मुरमू व हरिदास हांसदा और दूसरे पक्ष के बर्मन मरांडी, सुफल मरांडी, ठाकुर मरांडी व उसकी पत्नी और शिव मरांडी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पहुंचे पुलिस अधिकारी : घटना में घायल चुड़की मरांडी, संझला मरांडी, बाली किस्कू, मंगल हांसदा, कार्तिक टुडू और पगन मरांडी को सदर अस्पताल सोनाजोरी में भरती कराया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ किशोर कौशल, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसएसबी कंपनी के कमांडेंट दीपक जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया.
क्या है विवादित भूमि का मामला
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीगढ़ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दाग नंबर 26 में कुल 118 बीघा जमीन है. इस जमीन पर हाथीगढ़ निवासी कारू किस्कू व ताला टोला के भीम मरांडी अपना-अपना दावा करते हैं. मामले को लेकर कारू किस्कू ने भीम मरांडी व अन्य के खिलाफ पाकुड़ कोर्ट में धान जबरन काट लेने से संबंधित पीसीआर दर्ज कराया था. इसके आधार पर लिट्टीपाड़ा थाने में कांड संख्या 16/15 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें