मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज (परीक्षा केंद्र) से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में कुल 54 में से 43 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 11 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में सभी चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अन्य केंद्रों पर भी उपस्थिति सामान्य होने की सूचना है. हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने व छुट्टी के बाद लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा आरंभ, जेकेएस कॉलेज में 11 छात्र अनुपस्थित
जमशेदपुर. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा मंगलवार को आरंभ हुई. शहर के केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रही. शहर में बिगड़ी शांति व्यवस्था का आंशिक प्रभाव परीक्षा पर देखा गया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज […]
जमशेदपुर. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा मंगलवार को आरंभ हुई. शहर के केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रही. शहर में बिगड़ी शांति व्यवस्था का आंशिक प्रभाव परीक्षा पर देखा गया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो पालियों में हो रही है.
जारी रहेगी मैट्रिक-इंटर की संपूरक परीक्षा : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि बुधवार व आगामी दिनों में भी मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा निरंतर जारी रहेगी. स्थिति को देखते हुए सिर्फ सभी कोटि के विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गयी है. स्कूलों को बंद रखने के निर्देश से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रभावित नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement