संवाददाता, जमशेदपुर साकची, गोलमुरी और बर्मामांइस में मंगलवार को बंद का व्यापक असर देखने को मिला. इन क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पेट्रोल पंप बंद रहे. सुबह में इक्का-दुक्का दुकानें खुली थी. 10 बजे के बाद ये दुकानें बंद हो गयी. बंद समर्थक सुबह में साकची, गोलमुरी और बर्मामांइस सहित अन्य इलाकों में निकले. दुकानदारों ने स्वयं दुकानों का शटर गिरा दिया. साकची, गोलमुरी और बर्मामांइस में सब्जी और ठेला में चाय, नाश्ता की दुकानें भी बंद रहीं. हालांकि आपातकालीन सेवा के तहत मेडिकल की दुकानें खुली रहीं. हालांकि मंगलवार की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद थी. साकची गोलचक्कर के समीप डीसीएलआर मनोज आनंद, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय सुरक्षा बलों के साथ सुबह से कैंप किये हुए थे. गोलमुरी चौक में थाना प्रभारी मुस्तैद रहे. बर्मामांइस में थानेदार गश्त करते नजर आये. साकची में नहीं लगा मंगला हाट साकची बाजार में मंगलवार को मंगला हाट नहीं लगा. हालांकि सुबह में कुछ दुकानदार दुकान खोलने आये थे. बंद की जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाया. पेट्रोल पंप पर लगी भीड़ साकची स्थित हावड़ा ब्रिज में सुबह में पेट्रोल पंप पर भीड़ लगी थी. पंप पर वाहन चालकों की लंबी कतार लगी थी. ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने से हावड़ा ब्रिज पेट्रोल पंप पर भीड़ बढ़ गयी. बाद में कर्मचारियों ने तेल देना बंद कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची, गोलमुरी, बर्मामांइस में पसरा रहा सन्नाटा
संवाददाता, जमशेदपुर साकची, गोलमुरी और बर्मामांइस में मंगलवार को बंद का व्यापक असर देखने को मिला. इन क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पेट्रोल पंप बंद रहे. सुबह में इक्का-दुक्का दुकानें खुली थी. 10 बजे के बाद ये दुकानें बंद हो गयी. बंद समर्थक सुबह में साकची, गोलमुरी और बर्मामांइस सहित अन्य इलाकों में निकले. दुकानदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement