27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथराव-आगजनी के बाद शहर में धारा 144 लागू

जमशदेपुर: छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के बाद मानगो में सोमवार की रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. छेड़खानी का विरोध करते हुए एक गुट ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों में पथराव व फायरिंग शुरू हो गयी. कई दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की गयी. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया […]

जमशदेपुर: छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के बाद मानगो में सोमवार की रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. छेड़खानी का विरोध करते हुए एक गुट ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों में पथराव व फायरिंग शुरू हो गयी. कई दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की गयी. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बोतल बम फेंके गये. पुलिस को हालात नियंत्रण करने में साढ़े तीन घंटे से अधिक का समय लगा. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसडीओ के आदेश पर शहर में धारा 144 (पांच से अधिक लोगों के बेवजह जुटने पर रोक) लगा दी गयी है.
पथराव में डीएसपी अनिमेष नैथानी व मानगो सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार समेत कई सिपाही घायल हुए हैं. उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया है. पथराव में सौरभ नाम के एक युवक सहित कई लोगों को चोटें आयीं हैं.

पुलिस के सामने भी पथराव का सिलसिला जारी रहा. डीएसपी बीएन सिंह, अनिमेष नैथानी और थाना प्रभारी दयानंद के नेतृत्व में बज्रवाहन को लेकर पुलिस फोर्स दोनों पक्षों को खदेड़ने में लगी रही. जिसके बाद हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को 22 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घटनास्थल पर डीआइजी आरके धान, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहित सभी डीएसपी व शहर के थानेदार कैंप किये हुए थे. क्यूआरटी, आरएपी, वज्र वाहन व पुलिस लाइन से जवानों को बुलाकार हालात को नियंत्रण में किया गया. देर रात मानगो क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

क्या है मामला : पुलिस के अनुसार मानगो गांधी मैदान में मेला लगा है. इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और मेले में हवाई फायरिंग की. इसके बाद तीनों युवक भागने लगे. इसके बाद युवकों ने भागने के क्रम में पायल सिनेमा देखकर जा रही युवतियों से छेड़खानी की. पुलिस के मुताबिक युवकों ने दाईगुट्ट में भी जाकर पिस्तौल चमकायी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. दाईगुट्ट के युवक गोलबंद हो गये और हनुमान मंदिर के समक्ष विरोध में सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी गांधी मैदान के पास एकजुट हो गये. दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और देखते-देखते पथराव शुरू हो गया. पथराव होते ही रोड लाइट बंद कर दी गयी. जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया.
विहिप का शहर बंद आज
घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को शहर बंद का आह्वान किया है.यह जानकारी विहिप के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें