जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील की स्थापना में विख्यात भूवैज्ञानिक पी एन बोस के योगदान को याद करते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने आज उन्हें उनकी 158वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष :कच्चा माल और कोक, सिन्टर और इस्पात: पार्थो सेनगुप्ता ने बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बोस के ही जोर देने पर टाटा परिवार ने खनिज समृद्ध इस स्थान पर इस कंपनी की स्थापना की थी. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एस के चौधरी ने कहा कि बोस ने बंगाल तकनीकी संस्थान की भी स्थापना की थी और असम में पेट्रोलियम की खोज की थी.