24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरत कोर्ट ने किया जेल अधीक्षक को शो कॉज (फोटो जमशेदपुर सिटी में ओलिभ नाम से)

संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक ओलिव ग्रेस कुल्लू को सूरत (गुजरात ) के एक कोर्ट ने शो कॉज कर 20 जुलाई को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. घाघीडीह जेल में बंद मो. बिलाल का प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित नहीं कराने पर सूरत (गुजरात ) के एक […]

संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक ओलिव ग्रेस कुल्लू को सूरत (गुजरात ) के एक कोर्ट ने शो कॉज कर 20 जुलाई को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. घाघीडीह जेल में बंद मो. बिलाल का प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित नहीं कराने पर सूरत (गुजरात ) के एक कोर्ट ने शो कॉज जारी कर जेल अधीक्षक को बंदी सहित 20 जुलाई को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. सूरत बैंक डकैती का अभियुक्त है मो. बिलाल सूरत में 31 लाख बैंक डकैती के मामले में मो. बिलाल अभियुक्त है. मानगो में 20 फरवरी 2014 को राकिब की हत्या के मामले में पुलिस ने जवाहर नगर निवासी मो बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सूरत बैंक डकैती के मामले में पूर्व से वारंट होने के कारण उसे सूरत ले जाया गया था. सूरत में पेशी के बाद वापस उसे जमशेदपुर लाया गया था और फिलहाल वह घाघीडीह सेंट्रल जेल में है. सूरत कोर्ट ने दिसंबर माह में बिलाल का प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. स्थानीय कोर्ट से अनुमति और पुलिस बल नहीं मिलने के कारण बिलाल को सूरत कोर्ट में समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका. जिसके कारण सूरत कोर्ट ने जेल अधीक्षक को शो कॉज जारी करते हुए 20 जुलाई को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. इधर मो. बिलाल को पुलिस की सुरक्षा में सूरत भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें