22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग::: बच्चों के साथ करें दोस्त जैसा व्यवहार (फोटो ऋषि 1, 2, 3)

फ्लैग::: लायंस क्विस्ट में किशोरावस्था के बारे में दी गयी जानकारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर लायंस क्विस्ट कार्यक्रम में किशोरों को नैतिक शिक्षा, संवाद कौशल व जीवनोपयोगी कलाओं को कुछ अलग और खास अंदाज में सिखाया जाता है. कार्यक्रम आधुनिक विधाओं से परिवार, विद्यालय व समाज को एक डोरी से बांधता है. उक्त बातें रीजन चेयरमैन लायन […]

फ्लैग::: लायंस क्विस्ट में किशोरावस्था के बारे में दी गयी जानकारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर लायंस क्विस्ट कार्यक्रम में किशोरों को नैतिक शिक्षा, संवाद कौशल व जीवनोपयोगी कलाओं को कुछ अलग और खास अंदाज में सिखाया जाता है. कार्यक्रम आधुनिक विधाओं से परिवार, विद्यालय व समाज को एक डोरी से बांधता है. उक्त बातें रीजन चेयरमैन लायन विनीता साह ने शुक्रवार को संत मेरी इंगलिश स्कूल में आयोजित लायंस क्विस्ट जागरूकता कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम में उपस्थित छठी व उससे ऊपर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को किशोरों के जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया गया. अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रीमती साह ने कहा कि किशोरावस्था बदलाव का दौर है. इस दौरान किशोरों के सामने कई समस्याएं आती हैं. इनका निदान तभी होता है, जब हम उनकी समस्याओं को समझने में सार्थक होते हैं. इस मौके पर डिस्ट्रिक चेयरमैन माधव लाखोटिया ने एकाकी परिवार, अकेलापन, माता-पिता से बनती दूरी, नशे सेवन, नकारात्मक सोसायटी आदि का असर किस तरह से किशोरों के जीवन पर पड़ रहा है, इसकी जानकारी दी. डिस्ट्रिक गवर्नर कंचन सिंह और फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर रजनीश कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में कैबिनेट सचिव प्रकाश सिंह, सीमा बाजपायी, अजय पांडेय, अध्यक्ष स्तोता दासगुप्ता, आरती पांडेय, स्कूल के उप प्राचार्य फदर वी डेबिट का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें