Advertisement
चलती वैन से गिरा छात्र, गंभीर
टेल्को मसजिद के पास स्पीड ब्रेकर पर गेट का लॉक टूटने से हुई घटना जमशेदपुर : चलती स्कूल वैन से नीचे गिरने से गुलमोहर हाई स्कूल के नर्सरी का छात्र सक्षम तिवारी (साढ़े तीन वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोग सक्षम को टाटा मोटर्स अस्पताल […]
टेल्को मसजिद के पास स्पीड ब्रेकर पर गेट का लॉक टूटने से हुई घटना
जमशेदपुर : चलती स्कूल वैन से नीचे गिरने से गुलमोहर हाई स्कूल के नर्सरी का छात्र सक्षम तिवारी (साढ़े तीन वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोग सक्षम को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टाटा मेन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने सक्षम का सिटी स्कैन किया है. घटना शुक्रवार की दोपहर स्कूल छुट्टी के बाद घर लौटने के क्रम में टेल्को मसजिद के पास हुई. वहीं घटना के बाद वैन चालक डर से वैन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वैन जब्त कर लिया है. सक्षम परसुडीह के गदड़ा में रहता है. उसके पिता तालकेश्वर तिवारी टीएमएल ड्राइव लाइन में काम करते हैं.
स्पीड ब्रेकर पर टूटा ट का लॉक
स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन (जेएच 05 एआर 6073 ) काफी तेज गति से जा रही थी. टेल्को मसजिद के पास स्पीड ब्रेकर पर वैन को झटका लगने से वैन के गेट का लॉक टूट गया. इस कारण छात्र सक्षम तिवारी नीचे गिर गया. इसके बाद कुछ लोग उसके तरफ दौड़े. स्थानीय युवक को दौड़ते देख चालक वैन को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास छोड़ कर फरार हो गया.
स्थानीय युवक सोनू खान, रंजीत, रहमान, अनीस समेत अन्य ने छात्र की डायरी से नंबर निकाल परिजनों को जानकारी दी. वहीं उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. जानकारी मिलने पर टाइगर मोबाइल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement