जमशेदपुर. कंपाउंड वर्ग की दिग्गज तीरंदाज जमशेदपुर की झानो हांसदा गुरुवार को वर्ल्ड पुलिस गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीतकर शहर लौंटी. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रात 10:15 बजे जमशेदपुर वापस पहुंची. झानो के स्वागत के लिए आर्चरी कोच बीएस राव, झानो के पति निमाई हांसदा और उनके छोटे भाई प्रकाश हांसदा स्टेशन पहुंचे थे. मौके पर झानो ने कहा कि यह मेरा पहला वर्ल्ड पुलिस गेम्स में पाटिशिपेशन था और मैने शानदार प्रदर्शन किया. झानो ने फील्ड आर्चरी, टारगेट आर्चरी व थ्री-डी आर्चरी में गोल्ड में अपने नाम किया है. रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत झानो हांसदा भविष्य में और पदक जीतकर देश व राज्य का नाम रोशन करना चाहती है. झानो हांसदा की उपलब्धि पर झारखंड आर्चरी संघ के सचिव चार्ल्स ब्रोमियो, पूर्णिमा महतो, एल मूर्ति, मन्ना, हरिंदर सिंह, धमेंद्र तिवारी व विजय प्रसाद और राजकुमार सिंह ने शुभकामना दी. जेएसीए की एजीएम 19 जुलाई कोजमशेदपुर. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम 19 जुलाई को देवघर में आयोजित की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी करेंगे. वहीं स्पेशल जेनरल बॉडी मिंटींग में 19 जुलाई को देवघर में आयोजित किया जायेगा. जेएससीए सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि एजीएम की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन गोल्ड मेडल जीतकर शहर लौटी झानो
जमशेदपुर. कंपाउंड वर्ग की दिग्गज तीरंदाज जमशेदपुर की झानो हांसदा गुरुवार को वर्ल्ड पुलिस गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीतकर शहर लौंटी. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रात 10:15 बजे जमशेदपुर वापस पहुंची. झानो के स्वागत के लिए आर्चरी कोच बीएस राव, झानो के पति निमाई हांसदा और उनके छोटे भाई प्रकाश हांसदा स्टेशन पहुंचे थे. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement