27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंची डीसी, एसपी ही करायेंगे चुनाव

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव संबंधी झारखंड हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी बुधवार को पहुंच गयी है. वहीं आदेश की कॉपी वेबसाइट पर भी जारी कर दी गयी. आदेश में डीसी व एसपी को चुनाव कराने और एकल कोर्ट चंद्रशेखर की अदालत के आदेश को सही ठहराते हुए कई नये आदेश भी दिये गये […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव संबंधी झारखंड हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी बुधवार को पहुंच गयी है. वहीं आदेश की कॉपी वेबसाइट पर भी जारी कर दी गयी. आदेश में डीसी व एसपी को चुनाव कराने और एकल कोर्ट चंद्रशेखर की अदालत के आदेश को सही ठहराते हुए कई नये आदेश भी दिये गये हैं. चीफ जस्टिस बीरेंद्र सिंह और जस्टिस पीपी भट्ट की डबल बेंच के फैसले में कहा गया है कि सिंगल बेंच का पूर्व में दिये गये आदेश को लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. जिस तरह मई 2011 में चुनाव हुआ था.
उसी प्रक्रिया के तहत इस बार भी चुनाव कराया जाये. पूर्व में जस्टिस चंद्रशेखर की अदालत का फैसला के नौ नंबर पारा का अनुपालन करने को कहा गया है. (नौ नंबर पारा में हाइकोर्ट के एकल बेंच चंद्रशेखर की अदालत ने कहा है कि दो सप्ताह में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये और चार सप्ताह में इसे पूरा कर लिया जाये. डीसी व एसपी को टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर पूरी चुनावी प्रक्रिया को संपादित करना है).
यह भी कहा गया है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव का सुपरविजन व विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए किसी तरह का कोई खर्च जिला प्रशासन नहीं लेगी. आदेश में यह कहा गया है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के आर्टिकल दस में इसका उल्लेख है कि पुरानी कार्यकारिणी समिति या ऑफिस बियरर नयी कमेटी के आने तक प्रभार में रहेंगे, ऐसे में वे रूटीन काम करेंगे और केयरटेकर की भूमिका में रहेंगे, किसी तरह का अहम फैसला या वित्तीय मामलों को नहीं देख सकेंगे. डबल बेंच ने चुनाव पर लगायी गयी रोक को हटाते हुए चार सप्ताह में तत्काल चुनाव कराने को कहा है. सरकार के एएजी जयप्रकाश को इसकी कॉपी उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि चुनाव तत्काल कराया जाये. डीसी व एसपी को इसकी कॉपी उपलब्ध कराये, ताकि वे चुनाव करा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें