(फोटो है उमा एक)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा ने सोमवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती समारोह मनाया. जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद समेत कई नेताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं, कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गयी. समारोह में वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ मिश्रा, कमल किशोर, अप्पा राव, मुकुल मिश्रा, राम सिंह मुंडा, संजीव मुखर्जी, विजय सिंह, राजेश सिंह, काजू सांडिल, रतन महतो, सुमित शर्मा, कृष्णा शर्मा, जुगनू पांडेय, रिया मित्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. गोविंदपुर में भी याद किये गये जनसंघ के संस्थापकजनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गोविंदपुर स्थित प्रताप सेवा केंद्र में संगोष्ठी हुई. इसमें मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने डॉ मुखर्जी की जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि वह स्वत्रंत भारत के प्रथम उद्योग मंत्री थे और जनसंघ की स्थापना के बाद विपक्ष के नेता रहे. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, योगेश मल्होत्रा, देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पप्पू सिंह ने किया. कार्यक्रम में राजेश शुक्ला, रमेश हांसदा, कमलेश सिंह, राजपती देवी, अभय चौबे, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रतन महतो, जितेंद्र राय, उमाशंकर सिंह, सुमित शर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा ने मनायी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
(फोटो है उमा एक)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा ने सोमवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती समारोह मनाया. जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद समेत कई नेताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं, कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गयी. समारोह में वरिष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement