27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन हो रही 45 हजार कपड़ों की सिलाई ( कल का उमा शंकर दुबे )

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर माह -ए- रमजान के 15 दिन बीत चुके हैं. मुसलिम समुदाय के लोग अब ईद-उल-फितर की तैयारियों में जुट हैं. ईद के दिन हर कोई नये वस्त्र पहनता है. इसे लेकर हर घर में खास तैयारी है. ईद को लेकर दरजी (टेलर) दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है. शहर के […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर माह -ए- रमजान के 15 दिन बीत चुके हैं. मुसलिम समुदाय के लोग अब ईद-उल-फितर की तैयारियों में जुट हैं. ईद के दिन हर कोई नये वस्त्र पहनता है. इसे लेकर हर घर में खास तैयारी है. ईद को लेकर दरजी (टेलर) दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है. शहर के विभिन्न मुहल्लों में छह सौ से अधिक दरजी दिन-रात काम कर रहे हैं. हर दरजी ने 5-6 अतिरिक्त कारीगरों को अपने यहां काम पर लगा रखा है ताकि टाइम पर कपड़े की डिलिवरी दे सके. हर कोई ईद के एक-दो दिन पहले सिले कपड़े ले जाना चाहता है. सिलाई के काम में लगे टेलर मास्टर ने बताया कि ईद को लेकर हर दिन पुरुष-महिला को मिला कर 45 हजार से अधिक कपड़े की सिलाई की जा रही है. कपड़ों के इतने अधिक ऑर्डर आ चुके हैं कि कुछ मशहूर दरजी की दुकानों ने तो कपड़ों का ऑर्डर लेना बंद कर दिया है. ईद के अवसर पर छोटे बच्चों का रुझान जहां रेडीमेड कपड़े की ओर रहता है, वहीं महिलाएं और बड़े-बुजुर्ग सिले हुए कपड़े पहनना पसंद करते हैं. खान ड्रेस और सलवार सूट की मांग अधिकसाकची के ट्रेलर मास्टर मोहम्मद मोइन अजीजी ने बताया कि युवा पीढ़ी जहां खान ड्रेस और कुर्ता पायजामा की ओर रुख कर रहे हैं तो महिलाएं सूट (पाकिस्तानी) सिलाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं. बारिश की वजह से काम में कुछ परेशानी आ रही है. महिलाओं की खास पसंद में सलवार सूट के साथ-साथ कट ब्लाउज शामिल है. इन दिनों मुसलिम मुहल्लों में देर रात तक दरजी दुकान खुली रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें