24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान की खदानों की होगी जांच, 21 संचालकों को शोकॉज

– 2030 तक के लिए नवीनीकरण होने वाली खदानों पर नजर – राज्य सरकार ने सभी खनन अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट – खदानों के संचालन में नियमों का पालन हुआ या नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान की सभी खदानों की नये सिरे से जांच की जायेगी. राज्य सरकार ने सभी खनन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी […]

– 2030 तक के लिए नवीनीकरण होने वाली खदानों पर नजर – राज्य सरकार ने सभी खनन अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट – खदानों के संचालन में नियमों का पालन हुआ या नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान की सभी खदानों की नये सिरे से जांच की जायेगी. राज्य सरकार ने सभी खनन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं 21 नन कैप्टिव आयरन ओर माइंस संचालकों को शोकॉज किया किया गया है. नये माइंस एंड मिनरल डेवलपमेंट व रेगुलेशन (एमएमडीआर) एक्ट के तहत 2030 तक के लिए नवीकरण होने वाली खदानों की भी जांच होगी. राज्य सरकार ने रिपोर्ट में नवीकरण या एक्सटेंशन होने वाली खदानों की स्थिति क्या है, लीज क्षेत्र से बाहर खनन तो नहीं हो रहा, सारा चालान अपडेट है या नहीं, पर्यावरणीय क्लियरेंस है या नहीं और वन विभाग के नियमों का पालन हुआ है या नहीं पूछा गया है. केंद्रीय एजेंसी इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (आइबीएम) और माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) के प्रावधानों का अनुपालन किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी देने को कहा गया है. पूर्वी सिंहभूम में 2030 तक के लिए जिन खदानों का एक्सटेंशन किया जाना है, उसमें सरकारी उपक्रम द्वारा संचालित 11 माइंस को छोड़कर चार पैरॉक्सनाइट माइंस, दो क्वार्टजाइट, एक सोप स्टोन, एक गोल्ड के माइंस है. इसकी जांच रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. वहीं शोकॉज होने वाले संचालकों में देवका भाई भेलजी, रमेश्वर जूट मिल, पदम कुमार जैन, केएल ठक्कर, शाह ब्रदर्स, कमलजीत सिंह अहलूवालिया, अनिल खिरवाल, रेवती रमण प्रसाद, सिंहभूम मिनरल्स, श्रीराम मिनरल्स व अन्य शामिल हैं. इनसे पूछा गया है कि वे किस तरह का उत्खनन कर रहे हैं. इसे लेकर तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें