(नोट : सफल छात्रों की फोटो नारायणा फोल्डर से ले सकते हैं)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन-2015 की परीक्षा में बिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित कर दिखायी है. संस्थान में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने जेइइ मेन में 173वां रैंक (एआइआर) हासिल कर संस्थान व शहर को गौरवान्वित किया है. इसी प्रकार संस्थान के छात्र आकाश दत्ता ने अखिल भारतीय स्तर पर 612वां और सुमित खंडेलवाल ने 1414वां रैंक प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक प्रमोद दूबे ने बताया कि अब तक प्राप्त परिणामों के मुताबिक संस्थान के दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10 हजार के अंदर रैंक हासिल किया है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी में भी संस्थान के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सम्मानजनक रहा है. ओबीसी कैटेगरी में छात्र वेदांत चौधरी ने 329वां रैंक प्राप्त किया है. जबकि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में छात्र आनंद कुमार को 45वां और एसटी में छात्रा सुनीता मार्डी को 617वां रैंक मिला है.श्री दूबे ने सफलता के लिए छात्र-छात्राओं के परिश्रम व संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को श्रेयस्कर बताया है.संस्थान के सफल विद्यार्थीउत्कर्ष त्यागी, आकाश कुमार दत्ता, सुमित खंडेलवाल, कौस्तूब ब्रह्मा, वेदांत चौधरी, सुनीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार,अमन राज, हर्ष राज, राहुल दास, प्रज्ञा शाह, अंकु कुमार चौधरी, औशिक निगम, ओमराज वर्णवाल, सुनीता मार्डी, पीयूष नरेंद्र मेश्रम, दीप नायारण लोहरा, आनंद कुमार, प्रणाय कुमार उरमा, अविनाश कुमार, ललिता कुमारी, राकेश पूर्ति, अनिर्बन बेचर, उत्तम शिशिर कुजूर, भगत कुमार दास व अन्य.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रेरणा क्लासेज का जेइइ मेन में दबदबा (फोटो : 1 प्रेरणा क्लासेज)
(नोट : सफल छात्रों की फोटो नारायणा फोल्डर से ले सकते हैं)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन-2015 की परीक्षा में बिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित कर दिखायी है. संस्थान में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने जेइइ मेन में 173वां रैंक (एआइआर) हासिल कर संस्थान व शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement