जमशेदपुर: झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिये कहा कि भाजपा के पक्ष में हवा चलने की बात कही जा रही है. अगर भाजपा के पक्ष में हवा चल रही है तो वह बिना गंठबंधन के अकेले चुनाव लड़ कर दिखाये. झाविमो गैर एनडीए और गैर यूपीए सरकार बनाने का हिमायती है. झाविमो राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा.
परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तथा टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि दागी जन प्रतिनिधियों के लिए लाये गये अध्यादेश पर भाजपा और कांग्रेस राजनीति कर रही हैं.
जब एनडीए की सरकार थी तब यह बिल राष्ट्रपति के पास भेजा गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने इसे लौटा दिया था. उसके बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया. अध्यादेश के पूर्व सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा की गयी, जिस पर भाजपा ने सहमति जतायी. बाद में भाजपा विरोध कर दोहरा चरित्र उजागर कर रही है.
राहुल गांधी के विरोध को श्री मरांडी ने राजनीति करार देते हुए कहा कि विरोध सर्वदलीय चर्चा के दौरान करना चाहिए था. नये जमीन अधिग्रहण कानून पर श्री मरांडी ने कहा कि जमीन के बदले जमीन मिलनी चाहिए. टाउन हॉल में श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. श्री मरांडी ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच अच्छी पहचान बनाने की नसीहत देते हुए श्री मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिल रही है.