27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुल क्रांति दिवस पर जनांदोलन शुरू करने के लिए जिला कांग्रेस ने लिया संकल्प

वरीय संवाददाता जमशेदपुरहुल क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भुइयांडीह में पदयात्रा की, भुइयांडीह स्थित दुर्गापूजा मैदान से लेकर सिद्धो-कान्हू चौक पहुंचकर सिद्धो-कान्हू के मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाया. उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके जिला अध्यक्ष श्री खां ने कहा कि हुल क्रांति की तरह […]

वरीय संवाददाता जमशेदपुरहुल क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भुइयांडीह में पदयात्रा की, भुइयांडीह स्थित दुर्गापूजा मैदान से लेकर सिद्धो-कान्हू चौक पहुंचकर सिद्धो-कान्हू के मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाया. उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके जिला अध्यक्ष श्री खां ने कहा कि हुल क्रांति की तरह जमशेदपुर में झारखंड सरकार के द्वारा पूंजीपति को जमीन देने के विरोध में जनांदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए सिद्धो-कान्हू के मूर्ति पर कांग्रेसियों ने संकल्प लिया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष के अलावा आनंद बिहारी दुबे, जितेंद्र सिंह, निमाई मंडल, बलदेव भुइयां, रविंद्र भट्टाचार्य, बाबू सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.आइएचआरए ने सिद्धो-कान्हू को याद किया (30 के आनंद 3)जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (आइएचआरए) के बैनर तले मंगलवार को भुइयांडीह में हुल क्रांति दिवस मनाया गया. इसम मौके पर सिद्धो-कान्हू के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर मुख्य रूप से आइएचआरए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर, राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह, रामबाबू, जिला अध्यक्ष आशुतोष,चंदना चटर्जी, आरपी सिंह, मनवीर सिंह, प्रभा तिवारी, रेशमी दास आदि मौजूद थी.भारतीय रेल दलित मजदूर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजितजमशेदपुर : बनारस में भारतीय रेल दलित मजदूर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें एसोसिएशन के जोनल सचिव निकसन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. छह विषयों पर चरचा के उपरांत मांग पत्र प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें