फ्लैग::: ग्रेजुएट कॉलेज में विधिक जागरूकता आधारित संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में टिस की ओर से संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मंगलवार को विधिक जागरुकता आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिन्हा ने छात्राओं को छेड़खानी, दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, बाल सुरक्षा, घरेलू हिंसा कानून की जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं को अधिकारों के प्रति सजग रहने व आवश्यकता के अनुसार कानून को व्यवहार में लाने की सलाह दी. संगोष्ठी में दिलीप जायसवाल, डॉ जया मोइत्रा, नागेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे. वक्ताओं ने झारखंड में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, चाइल्ड ट्रैफिकिंग आदि की जानकारी दी. इसे नियंत्रित करने के लिए विधिक जागरूकता की आवश्यकता बतायी. इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ. इसमें छात्राओं ने सवाल पूछे और वक्ताओं ने उसका जवाब दिया. प्रश्नोत्तर सत्र में छेड़खानी के मामलों से जुड़े अधिक सवाल पूछे गये. एक सवाल के जवाब में वक्ताओं ने बताया कि यदि पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही या विलंब हो रहा है, तो सीधे डालसा में शिकायत की जा सकती है. वहीं डालसा की ओर से कॉलेज परिसर में लायी गयी कोर्ट वैन आकर्षण का केंद्र रही. इसके माध्यम से छात्राएं कोर्ट की गतिविधियों से अवगत हुईं. टिस के को-ऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संगोष्ठी में ग्रेजुएट व वीमेंस कॉलेज की करीब 300 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेडिंग::: कानूनी अधिकार से अवगत हुईं छात्राएं
फ्लैग::: ग्रेजुएट कॉलेज में विधिक जागरूकता आधारित संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में टिस की ओर से संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मंगलवार को विधिक जागरुकता आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिन्हा ने छात्राओं को छेड़खानी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement