24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल : वेतन समझौता एक बार फिर विफल

29 जून 2015 फाईल-2प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-6- यूसिल जादूगोड़ा माइंसयूसिल कर्मियों के लंबित वेतन समझौता को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठन के संयुक्त श्रमिक समन्वय श्रमिक मोर्चा की वार्ता एक बार फिर विफल हो गयी. यूसिल जादूगोड़ा माइंस परिसर के वार्ता कक्ष में लगभग 3 घंटे यूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच […]

29 जून 2015 फाईल-2प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-6- यूसिल जादूगोड़ा माइंसयूसिल कर्मियों के लंबित वेतन समझौता को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठन के संयुक्त श्रमिक समन्वय श्रमिक मोर्चा की वार्ता एक बार फिर विफल हो गयी. यूसिल जादूगोड़ा माइंस परिसर के वार्ता कक्ष में लगभग 3 घंटे यूसिल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच वार्ता चली. वार्ता के बारे में मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता राजा राम सिंह ने कहा कि यूसिल प्रबंधन ने बेसिक और डीए के 12 प्रतिशत के साथ सभी मजदूरों को 555 रुपये देने की बात कहीं है. जबकि यूनियन वालों ने प्रबंधन से कहा कि वे बेसिक और डीए का 12 प्रतिशत के साथ 555 रुपये देने की बात कह रहे है तो 555 रुपये को प्रतिशत में बदलकर बेसिक और डीए के 12 प्रतिशत के साथ जोड़कर सभी मजदूरों को दें या फिर 12 प्रतिशत बेसिक और डीए के साथ वर्ष 1 जनवरी 2013 और 1 जनवरी 2014 का बेक डेट के दो पेंडिंग इंक्रीमेंट दिये जायें. यूनियन द्वारा की गई मांग को प्रबंधन ने स्वीकार नही किया. इस तरह से वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई. अगली वार्ता के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है. वार्ता में यूसिल प्रबंधन की ओर से महा प्रबंधक (खान) एससी भौमिक, महा-प्रबंधक (कार्मिक) सीएच शर्मा, डीएम (एकाउंट) नरेश मिश्रा, उप-प्रबंधक (कार्मिक) प्रदीप कुमार नायक उपस्थित थे. जबकि यूनियन की ओर से सुनील बेहरा, एलएम सिंह, राजाराम सिंह, एके अंसारी, सीएस पंडित, बलिराम यादव, पीके भकत, रमेश मांझी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें