उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पास्टर एलेक (सिंगापुर से पधारे) ने कहा कि जागृति के लिए एकजुट होना जरूरी है, तभी हमारी समस्याओं का समाधन होगा. हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझना होगा. एक-दूसरे की सफलता और असफलता, सुख-दुख में साथ खड़ा होना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. वे शनिवार को प्रेयर फ्लेम जमशेदपुर के बैनर तले बिरसानगर स्थित एसीए चर्च में आयोजित पास्टर सेमिनार सह प्रार्थना सभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर स्थानीय पास्टर साउल, पास्टर बबलू, पास्टर नोएल, पास्टर जेनिफर, पास्टर राकेश समेत अन्य पास्टर मौजूद थे. इस अवसर पर पास्टर एलेक ने प्रभु का वचन बांटा. मूलत: चेन्नई के रहने वाले पास्टर एलेक ने कहा कि हमें गरीब और जरुरतमंदांे की सेवा में अधिक से अधिक वक्त व्यतीत करना चाहिए.जमशेदपुर के पास्टर समूह ने प्रेयर फ्लेम का गठन किया है. मौके पर पास्टर राकेश कंडुलना ने स्वागत प्रार्थना की, जबकि पास्टर सुभाकर, पास्टर साउल कुंडलना ने ऑफरिंग प्रेयर, धन्यवाद ज्ञापन पास्टर नोेएल दास ने किया और पास्टर दीपक दास ने समापन प्रार्थना की. पास्टर सेमिनार में झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार से भी काफी प्रतिनिधि पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल हों : पास्टर एलेक (फोटो नहीं है. )
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पास्टर एलेक (सिंगापुर से पधारे) ने कहा कि जागृति के लिए एकजुट होना जरूरी है, तभी हमारी समस्याओं का समाधन होगा. हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझना होगा. एक-दूसरे की सफलता और असफलता, सुख-दुख में साथ खड़ा होना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. वे शनिवार को प्रेयर फ्लेम जमशेदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement